दिल्ली: आतिशी और सौरभ भारद्वाज मंत्री बने, उपराज्यपाल ने दिलाई शपथ
आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक आतिशी और सौरभ भारद्वाज गुरुवार को दिल्ली सरकार की कैबिनेट में शामिल हो गए। उनको उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने राजभवन में आयोजित समारोह में मंत्री पद की शपथ दिलाई। आतिशी और सौरभ को अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार में विभाग भी बांट दिए गए हैं। आतिशी को जहां शिक्षा के अलावा बिजली, लोक निर्माण विभाग और पर्यटन विभाग दिया गया, वहीं सौरभ को स्वास्थ्य, जल, उद्योग और शहरी विकास की जिम्मेदारी दी गई।
मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफा देने के बाद खाली हुए थे पद
मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी और उनके मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद ये पद खाली हुए थे। सिसोदिया को आबकारी नीति मामले और सत्येंद्र जैन को धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दोनों के इस्तीफे स्वीकार किए थे। बता दें कि आतिशी मनीष सिसोदिया के शिक्षा विभाग टीम की प्रमुख सदस्य रही हैं, वहीं सौरभ मौजूदा समय में जल बोर्ड के उपाध्यक्ष का कामकाज देख रहे हैं।