असम के मुख्यमंत्री का सुझाव- क्षेत्रीय असमानता समाप्त करने के लिए बनाई जाएं पांच राष्ट्रीय राजधानियां
क्या है खबर?
असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने क्षेत्रीय असमानता को समाप्त करने के लिए देश की पांच राजधानियां बनाने का सुझाव दिया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने ये सुझाव दिया और कहा कि हर जोन में एक राष्ट्रीय राजधानी होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इससे ये सुनिश्चित होगा कि दिल्ली जैसी सरकारों के पास खर्च करने के लिए गरीब राज्यों के मुकाबले अधिक संपत्ति नहीं होगी।
ट्वीट
सरमा ने क्या कहा?
सरमा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल, जिन्हें बाकी राज्यों का मजाक उड़ाने की आदत है, के साथ चर्चा के बाद मेरा मानना है कि हमें असमानता की बीमारी का इलाज करने पर काम करना चाहिए और गरीब राज्यों का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए। क्या भारत की पांच राजधानियों हो सकती हैं, हर जोन में एक? इससे सुनिश्चित होगा कि दिल्ली जैसी सरकारों के पास उत्तर-पूर्व और पूर्वी राज्यों के मुकाबले अधिक संपत्ति नहीं होगी।'
बयान
असम में हो रहा ऐसा विकास जो पिछले 75 सालों में नहीं हुआ- सरमा
असम के विकास पर सरमा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से स्वास्थ्य, शिक्षा और संचार में जो कार्य हो रहा है, वो पिछले 75 सालों में नहीं हुआ।
उन्होंने कहा, 'सात दशकों के इनकार और लापरवाही के बाद आखिरकार 2014 में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा पूर्वोत्तर को मुख्यधारा में लाने की प्रक्रिया शुरू हुई और विकास की गति अविश्वसनीय है। पूर्वोत्तर को सहानुभूति और उपहास की आवश्यकता नहीं है। हमें हमारा अधिकार चाहिए।'
बहस
सरमा और केजरीवाल में हुई थी शिक्षा व्यवस्था को लेकर बहस
बता दें कि पिछले हफ्ते ही सरमा और अरविंद केजरीवाल के बीच ट्विटर पर शिक्षा व्यवस्था को लेकर बहस हुई थी।
इसकी शुरूआत केजरीवाल के एक ट्वीट से हुई जिसमें उन्होंने स्कूलों को मिलाने के असम सरकार के फैसले की आलोचना की थी, जिससे कारण कई स्कूल बंद हो जाएंगे।
इसका जवाब देते हुए सरमा ने कहा कि केजरीवाल ने बिना होमवर्क किए ट्वीट किया और उन्हें शिक्षा क्षेत्र में असम सरकार के अच्छे कार्य की जानकारी नहीं है।
बहस
केजरीवाल ने जताई थी "अच्छा कार्य" देखने के लिए असम जाने की इच्छा
सरमा के जवाब पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने कहा था कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए अच्छे कार्य को देखने के लिए वो खुद असम आना चाहेंगे और सरमा को भी दिल्ली सरकार का कार्य देखने के लिए दिल्ली आना चाहिए।
उन्होंने सरमा से उन्हें न्योता भेजने को भी कहा था, जिस पर कटाक्ष करते हुए सरमा ने कहा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पहले ही न्योता भेजा जा चुका है।