Page Loader
राजस्थान: मुख्यमंत्री गहलोत का आरोप- प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से उनका भाषण हटाया गया; PMO ने किया खंडन
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले लगाया आरोप

राजस्थान: मुख्यमंत्री गहलोत का आरोप- प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से उनका भाषण हटाया गया; PMO ने किया खंडन

लेखन गजेंद्र
Jul 27, 2023
11:09 am

क्या है खबर?

राजस्थान के सीकर में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) पर उनका भाषण हटाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री जी, आज आप राजस्थान पधार रहे हैं। आपके कार्यालय PMO ने मेरा पूर्व निर्धारित 3 मिनट का संबोधन कार्यक्रम से हटा दिया है। इसलिए मैं आपका भाषण से स्वागत नहीं कर सकूंगा। अतः मैं इस ट्वीट के माध्यम से आपका राजस्थान में तहेदिल से स्वागत करता हूं।'

आरोप

गहलोत ने ट्वीट के जरिए रखीं अपनी मांगें

गहलोत ने आगे लिखा, 'मैं इस कार्यक्रम में अपने भाषण के माध्यम से जो मांग रखता, वो ट्वीट के जरिए रख रहा हूं। आशा करता हूं कि 6 महीने में की जा रही 7वीं यात्रा के दौरान आप उन्हें पूरा करेंगे।' उन्होंने राजस्थान खासकर शेखावटी के युवाओं की मांग पर अग्निवीर योजना वापस लेने, किसानों का कर्ज माफ करने, जातिगत जनगणना कराने और 3 जिलों के मेडिकल कॉलेजों को केंद्र की ओर से फंडिंग प्रदान करने आदि मांगें रखीं।

ट्विटर पोस्ट

अशोक गहलोत ने ट्वीट में रखी 5 मांगें

जवाब

PMO ने दिया जवाब

मुख्यमंत्री गहलोत के ट्वीट पर PMO ने जवाब दिया, 'अशोक गहलोत जी, प्रोटोकॉल के अनुसार, आपको विधिवत आमंत्रित किया गया और आपका भाषण भी निर्धारित किया गया, लेकिन आपके कार्यालय ने कहा कि आप शामिल नहीं हो पाएंगे। प्रधानमंत्री की पिछली यात्राओं में भी आपको हमेशा आमंत्रित किया गया है और आपने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रमों की शोभा बढ़ाई है। आज के कार्यक्रम में आपका हार्दिक स्वागत है। विकास कार्यों की पट्टिका पर भी आपका नाम है।'