
असदुद्दीन ओवैसी की राहुल गांधी को चुनौती, कहा- हैदराबाद से मेरे खिलाफ चुनाव लड़ें
क्या है खबर?
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को आगामी लोकसभा चुनाव में वायनाड की जगह हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती दी।
हैदराबाद ओवैसी का संसदीय क्षेत्र है और यहां एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ये चुनौती दी।
इस दौरान ओवैसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बाबरी मस्जिद को सबसे पुरानी पार्टी यानि कांग्रेस के शासन में ध्वस्त कर दिया गया था।
ओवैसी
ओवैसी ने क्या कहा?
राहुल को चुनौती देते हुए कहा ओवैसी ने कहा, "कांग्रेस के बहुत से लोग आएंगे। मैं तुम्हारे नेता से कहूंगा, अबकी बार वायनाड से नहीं, हैदराबाद से लड़ो। मैं चैलेंज कर रहा हूं वायनाड छोड़ यहां हैदराबाद आओ। बड़ी-बड़ी बातें करते हो, कभी हमसे मुकाबला करके देखो।"
AIMIM सांसद ने कहा, "कांग्रेस के लोग बहुत कुछ कहते हैं, लेकिन मैं तैयार हूं। मस्जिद और मस्जिद के सचिवालय को कांग्रेस के शासन में ध्वस्त कर दिया गया था।"
दानिश
मुस्लिम सांसद दानिश अली के मुद्दे पर ये बोले ओवैसी
संसद में मुस्लिम सांसद दानिश अली के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी पर बोलते हुए ओवैसी ने कहा, "जिसने मुसलमान सांसद को सदन में अनाप-शनाप कहा था, वो मेरे सामने भी खड़ा था। तब मैंने उससे कहा था कि तुम बैठ जाओ, तुम मेरी जुबान का मुकाबला नहीं कर सकते।"
गौर हो कि भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने अली के लिए गुरुवार को सदन में आपत्तिजनक और नस्लीय शब्दों का इस्तेमाल किया था। इस टिप्पणी ने राजनीति में भूचाल लाया हुआ है।
तेलंगाना
राहुल ने किया है तेलंगाना में कांग्रेस की जीत का दावा
तेलंगाना में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और उसके बाद अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं। रविवार को एक इंटरव्यू में राहुल ने तेलंगाना में कांग्रेस की जीत का दावा किया था।
इससे पहले वो कह चुके हैं कि कांग्रेस राज्य में केवल भारत राष्ट्र समिति (BRS) के खिलाफ नहीं, बल्कि BRS, भाजपा और AIMIM तीनों के खिलाफ एक साथ लड़ रही है। उन्होंने कहा कि ये तीनों पार्टियां मिलकर काम कर रही हैं।
तेलंगाना
न्यूजबाइट्स प्लस
तेलंगाना विधानसभा का कार्यकाल 16 जनवरी 2024 को समाप्त होने वाला है। यहां दिसंबर, 2018 में आखिरी विधानसभा चुनाव हुए थे।
चुनाव में 119 सीटों वाले तेलंगाना में BRS ने 88 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि कांग्रेस, तेलुगु देशम पार्टी, तेलंगाना जन समिति और वाम दलों का गठबंधन 21 सीटों पर सिमट गया था। भाजपा को केवल एक ही सीट मिली थी।
ओवैसी की पार्टी AIMIM ने 7 सीटों पर जीत हासिल की थी।