अरविंद केजरीवाल की प्रधानमंत्री मोदी को चुनौती, बोले- कल भाजपा मुख्यालय आऊंगा, जेल में डाल देना
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी चुनौती देते हुए कहा कि कल वह आम आदमी पार्टी (AAP) के सभी बड़े नेताओं के साथ भाजपा मुख्यालय आएंगे और वे एक-एक की बजाय सभी नेताओं को एक साथ जेल में डाल दें। एक के बाद एक AAP के कई नेताओं की गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल ने यह चुनौती दी है। आज ही उनके निजी सहायक (PA) बिभव कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
एक-एक कर हमारे नेताओं को जेल में डाल रहे- केजरीवाल
अपने PA की गिरफ्तारी के बाद वीडियो जारी करते हुए केजरीवाल ने कहा, "आप देख रहे हो कि किस तरह आम आदमी पार्टी के पीछे पड़ गए हैं ये लोग (भाजपा)। एक के बाद एक हमारे नेताओं को जेल में डालते जा रहे हैं। इन्होंने मुझे जेल में डाल दिया, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, संजय सिंह को जेल में डाल दिया। आज मेरे PA को जेल में डाल दिया... ये राघव चड्ढा, सौरभ भारद्वाज, आतिशी को भी जेल में डालेंगे।"
केजरीवाल बोले- सभी AAP नेताओं को एक साथ जेल में डाल दो
केजरीवाल ने कहा कि भाजपा सभी AAP नेताओं को इसलिए जेल में डालना चाहती है क्योंकि AAP ने दिल्ली में शानदार सरकारी स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक और अस्पताल बनाए और मुफ्त बिजली दी। उन्होंने कहा, "मैं प्रधानमंत्री जी से कहना चाहता हूं कि आप ये जेल-जेल का खेल खेल रहे हो... कल मैं 12 बजे अपने सभी बड़े नेताओं के साथ भाजपा मुख्यालय आ रहा हूं। जिस-जिस को आप जेल में डालना चाहते हो, आप एक साथ जेल में डाल देना।"
AAP को कुचलने की कोशिश कर रहे मोदी- केजरीवाल
केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी से आगे कहा, "आपको लगता है कि आप आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल में डालकर आम आदमी पार्टी को कुचल दोगे। ऐसे आम आदमी पार्टी नहीं खत्म होने वाली, आप एक बार डालकर देखो। आम आदमी पार्टी एक विचार है, जो पूरे देश में लोगों के दिल में चला गया है। आप जितने AAP नेताओं को जेल में डालोगे, उससे 100 गुना नेता ये देश पैदा करेगा।"
AAP सांसद की पिटाई के आरोप में गिरफ्तार हुए हैं केजरीवाल के PA
बता दें, दिल्ली पुलिस ने आज ही केजरीवाल के PA बिभव कुमार को गिरफ्तार किया है। उन्हें AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मालीवाल का आरोप है कि 13 मई को जब वह केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर गईं तो कुमार ने उन्हें थप्पड़ों और लातों से बुरी तरह पीटा। मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जैसे AAP नेता भी जेल में हैं। केजरीवाल और संजय सिंह अभी बाहर आए हैं।