Page Loader
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार पर जमकर बरसे अरविंद केजरीवाल, बोले- आयोग का कबाड़ा कर दिया
अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को खरी-खोटी सुनाई

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार पर जमकर बरसे अरविंद केजरीवाल, बोले- आयोग का कबाड़ा कर दिया

लेखन गजेंद्र
Jan 30, 2025
02:20 pm

क्या है खबर?

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बीच यमुना के पानी को लेकर छिड़े सियासी घमासान के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार को जमकर खरी-खोटी सुनाई। केजरीवाल ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि चुनाव आयोग का जितना बुरा हाल राजीव कुमार ने किया, उतना किसी और चुनाव आयुक्त ने नहीं किया। उन्होंने चुनौती दी कि अगर उन्हें राजनीति करनी है तो दिल्ली की किसी सीट से चुनाव लड़ें।

निशाना

क्या बोले केजरीवाल?

केजरीवाल ने कहा, "CEC को दिल्ली में खुलेआम पैसे बंटते, चादर बंटते नहीं दिख रहा है। हमने उन्हें बताया कि किसके घर में पैसे पड़े हैं, वो दिखाई नहीं दे रहा। चुनाव आयोग राजनीति कर रहा है क्योंकि राजीव कुमार को 28 फरवरी के सेवानिवृत्ति के बाद नौकरी चाहिए। मैं राजीव कुमार को कहना चाहता हूं कि उन्हें इतिहास माफ नहीं करेगा, जितना कबाड़ा उन्होंने चुनाव आयोग का किया है, मुझे लगता नहीं कि इतिहास में किसी ने किया है।"

चुनौती

राजनीति करनी है तो चुनाव लड़ें- केजरीवाल

केजरीवाल ने गुस्से में कहा, "मुझे पता है ये 2 दिन में जेल में डालेंगे, डाल दें मुझे जेल में। जिस तरह की भाषा आज चुनाव आयोग ने लिखी है, वो आयोग का काम नहीं। अगर राजीव कुमार को राजनीति करनी है, तो लड़ लें दिल्ली की किसी विधानसभा से। खुलेआम दिल्ली में गुंडागर्दी मची है, चादर और पैसे बंट रहे हैं। ऐसा चुनाव जनता ने कभी नहीं देखा था। मैं 3 बोतल पानी उन्हें भी भेजूंगा, वे पीकर दिखाएं।"

ट्विटर पोस्ट

अरविंद केजरीवाल का मुख्य चुनाव आयुक्त पर हमला

विवाद

क्या है दिल्ली में यमुना के पानी को लेकर विवाद?

दिल्ली चुनाव के बीच केजरीवाल ने यह कहकर खलबली मचा दी कि हरियाणा से दिल्ली भेजा गया यमुना के पानी में जहर मिला है, जिससे लोगों की मौत हो सकती है। इसके बाद मुख्यमंत्री आतिशी ने जल बोर्ड की रिपोर्ट दिखाते हुए बताया कि यमुना के पानी में अमोनिया का स्तर 700 गुना बढ़ गया है, जिसे उपचारित नहीं किया जा सकता। AAP सरकार के आरोपों पर चुनाव आयोग ने जवाब मांगा है। हरियाणा सरकार ने आरोपों को नकारा है।