दिल्ली में राहुल गांधी बनाम अरविंद केजरीवाल, एक दूसरे पर साधा निशाना
क्या है खबर?
दिल्ली में विधानसभा चुनाव का आगाज होने के बाद सोमवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सीलमपुर क्षेत्र में अपनी पहली जनसभा की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल दोनों पर निशाना साधा।
राहुल के हमलों के बाद केजरीवाल ने एक्स पर उनको जवाब देते हुए लिखा, 'आज राहुल गांधी जी दिल्ली आए। उन्होंने मुझे बहुत गालियां दीं। पर मैं उनके बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। उनकी लड़ाई कांग्रेस बचाने की, मेरी लड़ाई देश बचाने की।'
हमला
राहुल गांधी ने क्या कहा था?
राहुल ने जनसभा को संबोधित कर कहा कि वह जाति जनगणना की बात करते हैं, लेकिन उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और अरविंद केजरीवाल के मुंह से आज तक एक शब्द इसके बारे में नहीं सुना।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल और मोदी में कोई अंतर नहीं क्योंकि दोनों झूठे वादे करते हैं। केजरीवाल ने कभी अडाणी के बारे में बात नहीं की, वे रिश्वत मामले पर चुप हैं।
राहुल ने कहा कि कांग्रेस गरीब-अल्पसंख्यकों की भागीदारी और हक चाहती है।
बयान
राहुल ने केजरीवाल पर लगाया प्रदूषण का आरोप
राहुल ने केजरीवाल पर प्रदूषण और महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाया।
उन्होंने सीलमपुर में अपनी 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वह दिल्ली को साफ करेंगे, भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे और राष्ट्रीय राजधानी को पेरिस बना देंगे। वास्तव में क्या हुआ, प्रदूषण के कारण कोई घूम नहीं सकता और महंगाई बढ़ रही है।"
ट्विटर पोस्ट
केजरीवाल ने भाजपा को भी दिया जवाब
क्या बात है…
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 14, 2025
मैंने राहुल गांधी जी पर एक ही लाइन बोली और जवाब बीजेपी वालों से आ रहा है। बीजेपी को देखिए कितनी तकलीफ़ हो रही है।
शायद दिल्ली का ये चुनाव कांग्रेस और बीजेपी के बीच सालों से पर्दे के पीछे चल रही जुगलबंदी पर से पर्दा हटा देगा … https://t.co/oeaqztUPK7
चुनाव
कांग्रेस और AAP लड़ रहे अलग-अलग चुनाव
लोकसभा चुनाव 2024 में INDIA गठबंधन में शामिल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच गठबंधन हुआ था और दोनों ने मिलकर दिल्ली में उम्मीदवार उतारे थे। हालांकि, चुनाव में दोनों पार्टियों को एक भी सीट नहीं मिली और सातों सीट भाजपा ले गई।
अब विधानसभा में दोनों पार्टियों ने अलग-अलग उम्मीदवार उतारे हैं। विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियों का कोई गठबंधन नहीं।
दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को चुनाव और 8 फरवरी को मतगणना होगी।