अरविंद केजरीवाल ने मध्यम वर्गीय परिवार के लिए शुरू किया अभियान, केंद्र को बताई 7 मांगें
क्या है खबर?
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मध्यम वर्गीय परिवार को साधने की कोशिश की है।
बुधवार को उन्होंने वीडियो जारी कर परिवार के समर्थन में अभियान चलाने का ऐलान किया।
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी केंद्र के सामने न केवल मध्यम वर्गीय परिवार को राहत देने के लिए 7 मांगें रखेगी बल्कि बजट सत्र में उनकी पार्टी के सांसद इसी मुद्दे को उठाएंगे।
मांग
केजरीवाल ने क्या कहा?
केजरीवाल ने कहा, "आज मैं ऐलान करता हूं कि हमारी पार्टी सड़क से संसद तक मिडिल क्लास परिवार की आवाज बनेगी। आज से 2 हफ्ते बात बजट सत्र होगा, जिसमे हमारी पार्टी के सांसद संसद में मिडिल क्लास के मुद्दों को उठाएंगे । हम मांग करते हैं कि देश का अगला बजट मिडिल क्लास को समर्पित हो। हम केंद्र सरकार से 7 मांग कर रहे हैं, जो मिडिल क्लास से जुड़ी हुई हैं। हमने हस्ताक्षर अभियान भी शुरू किया है।"
मांग
केजरीवाल की क्या हैं 7 मांगें?
केजरीवाल की मांग है कि शिक्षा का बजट 2 प्रतिशत से 10 प्रतिशत किया जाए और निजी स्कूलों में फीस पर लगाम लगे।
उच्च शिक्षा पर सब्सिडी और छात्रवृत्ति दी जाए, स्वास्थ्य का बजट 10 प्रतिशत हो, स्वास्थ्य बीमा से टैक्स हटे, इनकम टैक्स छूट की सीमा बढ़ाकर 10 लाख किया जाए, आवश्यकचीजों से GST हटाया जाए, बुजुर्गों के लिए अच्छी रिटायरमेंट योजना बने, उनका इलाज मुफ्त हो और रेल यात्रा में 50 प्रतिशत की फिर छूट शुरू की जाए।
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?
#WATCH AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "हम मांग करते हैं कि देश का अगला बजट मिडिल क्लास को समर्पित हो। मैं केंद्र सरकार से मांग करता हूं कि शिक्षा का बजट 2% से बढ़ाकर 10% किया जाए, प्राइवेट स्कूलों की फीस पर लगाम लगाई जाए। उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति दी जाए।… pic.twitter.com/PCMyG7LIot
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2025