अरविंद केजरीवाल ने जेल से भेजा संदेश, कहा- मैं आतंकवादी नहीं हूं
दिल्ली की शराब नीति मामले में कथित भ्रष्टाचार को लेकर सजा काट रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल से लोगों के लिए संदेश भेजा है। आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उनका संदेश दोहराया, "मैं अरविंद केजरीवाल हूं और मैं आतंकवादी नहीं हूं।" सिंह ने कहा कि केजरीवाल को हतोत्साहित करने के लिए 24 घंटे प्रयास किए जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री के मन में केजरीवाल के लिए बदले की भावना- सिंह
सिंह ने आरोप लगाया कि केजरीवाल के साथ आतंकवादी जैसा व्यवहार किया जा रहा है और उनको उनके करीबियों से ठीक से मिलने तक नहीं दिया जा रहा। उन्होंने कहा, "3 बार के निर्वाचित मुख्यमंत्री की मुलाकात शीशे की दीवार खड़ी करके कराई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस कार्रवाई ने जाहिर कर दिया है कि उनके मन में केजरीवाल के प्रति नफरत, दुर्भावना और बदले की भावना है।"