अरविंद केजरीवाल ने की उद्धव ठाकरे से मुलाकात, ठाकरे बोले- केंद्र का अध्यादेश गलत
क्या है खबर?
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (APP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन जुटाने के लिए आज महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई पहुंचे और मातोश्री में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की।
मुलाकात के बाद ठाकरे ने कहा, "इस बार चुनाव में अगर ट्रेन छूट गई तो देश से प्रजातंत्र गायब हो जाएगा। इसे बचाने के लिए विपक्ष को साथ आना चाहिए। लोकतंत्र विरोधी लोगों का मुकाबला करने के लिए हम साथ आए हैं।"
मुलाकात
NCP प्रमुख शरद पवार से भी मिलेंगे केजरीवाल
ठाकरे ने कहा, "केंद्र का अध्यादेश गलत है। प्रतिनिधि को कुछ अधिकार होने चाहिए। आगे ऐसे भी दिन आएंगे कि शायद राज्य में चुनाव ही नहीं होंगे, सिर्फ केंद्र में ही होंगे, वो भी सिर्फ 2024 तक होने की संभावना है, इसलिए जनता को जगाने के लिए हम आगे आए हैं।"
केजरीवाल उद्धव से मुलाकात के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार से भी मिलेंगे।
मंगलवार को केजरीवाल ने ममता बनर्जी से मुलाकात की थी।
ट्विटर पोस्ट
सुनिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले उद्धव ठाकरे और अरविंद केजरीवाल
जब मोदी सरकार संसद में दिल्ली के लोगों के ख़िलाफ़ बिल पेश करेगी तो शिवसेना भी दिल्ली के लोगों के साथ खड़ी होगी। आज मुंबई में उद्धव जी से मुलाक़ात के बाद इस विषय पर मीडिया से बात की। https://t.co/A2cl2MiRtE
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 24, 2023