
अरविंद केजरीवाल बोले- अनिल मसीह तो एक मोहरा था, उसके मालिकों को सजा मिलनी चाहिए
क्या है खबर?
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के एक दिन बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गड़बड़ी के मास्टरमाइंड पर कार्रवाई की मांग की।
उन्होंने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "अनिल मसीह ने जो गड़बड़ी की, उसके लिए तो सजा के आदेश हो गए, लेकिन वो एक मोहरा था। उसके मास्टरमाइंड और मालिक, जिन्होंने जनतंत्र के चीरहरण करने, जनतंत्र की ऐसी-तैसी करने का आदेश दिया, उनको सजा मिलनी चाहिए।"
बयान
हमारे पार्षदों को आ रहे फोन- केजरीवाल
केजरीवाल ने आगे कहा, "जिस व्यक्ति ने जनतंत्र के साथ खिलवाड़ किया, उसके ऊपर देशद्रोह का मामला चलना चाहिए। जो व्यक्ति जनतंत्र के साथ खिलवाड़ करेगा, वो देशद्रोह कर रहा है। हमारे पार्षदों के पास अभी भी फोन आ रहे हैं कि कितना लोगे और क्या करोगे?"
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में AAP नेता कुलदीप कुमार को मेयर घोषित किया है। साथ ही गड़बड़ी करने वाले पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह पर कार्रवाई का आदेश दिया।
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, क्या बोले अरविंद केजरीवाल
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal says, "The situation in our country is such that there is unrighteousness everywhere. One who built schools & hospitals for people, Manish Sisodia and Satyendar Jain are in jail. People are sad but they (BJP) are confident that they'll win 370… pic.twitter.com/0zZP1JpQo1
— ANI (@ANI) February 21, 2024