दिल्ली में अब किराएदारों को मुफ्त मिलेगी बिजली-पानी की सुविधा, अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान
क्या है खबर?
दिल्ली के विधानसभा चुनाव के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक और बड़ा ऐलान किया है।
उन्होंने चुनाव जीतने के बाद सभी किराएदारों को भी बिजली और पानी की मुफ्त सुविधा देने की बात कही है।
केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अभी किराएदारों को उनकी मौजूदा योजना का फायदा नहीं मिल रहा, चुनाव बाद किराएदारों के लिए भी ऐसी योजना बनाई जाएगी, जिससे उनको मुफ्त बिजली-पानी मिले।
घोषणा
केजरीवाल का पूर्वांचल के मतदाताओं पर निशाना
केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली में किराए पर रहने वाले लोगों में अधिकतर पूर्वांचल के लोग हैं, जिनको भी इन चीजों का फायदा मिलना चाहिए।
बता दें, किराएदारों से जुड़ी योजना के ऐलान की बात कहकर केजरीवाल ने एक तरह से पूर्वांचल के मतदाताओं को आकर्षित करने की कोशिश की है। दिल्ली में पूर्वांचल मतदाताओं की संख्या अधिक है।
इस दौरान केजरीवाल ने भाजपा पर AAP की डॉक्यूमेंट्री 'अनब्रेकेबल' की स्क्रीनिंग रुकवाने का आरोप लगाया है।
घोषणा
अब तक कई ऐलान कर चुके हैं केजरीवाल
केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए अब तक कई ऐलान किए हैं, जिसमें महिलाओं को 2,100 रुपये प्रतिमाह और बुजुर्गों को गंभीर से गंभीर बीमारी का असीमित मुफ्त इलाज शामिल है।
इसके अलावा घरों में 24 घंटे नल से शुद्ध पानी और महिलाओं के साथ छात्रों को भी बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा देने की बात कही है।
दिल्ली में चुनाव 5 फरवरी को होंगे और मतगणना 8 फरवरी को होगी।