जम्मू-कश्मीर: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- चुनाव होते ही पूर्ण राज्य का दर्जा मिलेगा
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी द्वारा पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने के वादे को लेकर बयान दिया है। किश्तवाड़ में भाजपा सांसद ने मीडिया से कहा, "गृह मंत्री ने स्पष्ट तौर पर कहा था कि विधानसभा के चुनाव होते ही पूर्ण राज्य का दर्ज़ा जम्मू-कश्मीर को दिया जाएगा। यहां की जनता में खुशी है तभी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बर्फ के गोलों से खेल सकते हैं।"
सुनिए, क्या बोले अनुराग ठाकुर
राहुल ने क्या कहा था?
विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने आए कांग्रेस सांसद राहुल ने कहा था कि अगर चुनाव में INDIA गठबंधन जीतता है तो वह जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बनाने का काम करेंगे। बता दें कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद ही उसका पूर्ण राज्य का दर्जा भी छीन लिया और इसे केंद्र शासित प्रदेश बनाया है। जम्मू-कश्मीर में अंतिम बार विधानसभा चुनाव 2015 में हुआ था।