लोकसभा में अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी की जाति पर टिप्पणी की, अखिलेश ने सुनाई
लोकसभा में मंगलवार को उस समय हंगामा शुरू हो गया, जब पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की जाति को लेकर टिप्पणी कर दी। अनुराग ने सदन में दौरान राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि जिसको अपनी जाति की पता नहीं, वो जाति जनगणना की बात कर रहे हैं। इसके बाद विपक्ष के सांसदों ने वेल में आकर नारेबाजी शुरू कर दी। ठाकुर ने कहा कि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया।
राहुल और अखिलेश यादव ने क्या कहा?
लोकसभा के आसन पर बैठे पीठासीन जगदंबिका पाल ने हंगामे को देखते हुए राहुल गांधी को बोलने का मौका दिया। राहुल ने कहा कि भले ही अनुराग ठाकुर ने उन्हें गाली दी हो, लेकिन वह उनसे माफी के लिए नहीं कहेंगे। राहुल ने कहा कि जो दलित, आदिवासी और पिछड़ों का मुद्दा उठाता है उसे गालियां पड़ती हैं और वह इसके लिए तैयार हैं। वहीं सांसद अखिलेश यादव ने गुस्से में कहा, "आप किसी की जाति कैसे पूछ सकते हैं।"