BJD सांसद अनुभव मोहंती के खिलाफ अदालत में पहुंची उनकी पत्नी, लगाया मारपीट का आरोप
ओडिया फिल्मों की पूर्व अभिनेत्री वर्षा प्रियदर्शनी ने अपने अभिनेता से सांसद बने पति अनुभव मोहंती के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया है। वर्षा ने उन पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। मोहंती बीजू जनता दल (BJD) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और लोकसभा में पार्टी में डिप्टी चीफ व्हिप हैं। वर्षा का आरोप है कि उनके पति शराब पीने के बाद उनके साथ मारपीट करते हैं और गालियां देते हैं। आइये, पूरी खबर जानते हैं।
2014 में हुई थी दोनों की शादी
कटक के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट की अदालत में दी गई याचिका में वर्षा ने आरोप लगाया है कि मोहंती और उनका परिवार उन्हें फिल्मों में काम करने से रोकता है। 2014 में शादी के बाद दोनों ने साथ कई फिल्मों में काम किया है।
वर्षा ने मोहंती पर लगाया व्याभिचारी होने का आरोप
अपने साथ वाकयों के बारे में बताते हुए वर्षा ने आरोप लगाया, "दिल्ली से आने के बाद मेरे पति हिंसक हो गए हैं और मुझपर चिल्लाते हैं। 7 जून को मेरे पति और उनके पिता ने दो घंटों तक मुझे गालियां दी। 11 जून को मेरे पति ने मुझसे सहमति से तलाक लेने को कहा और धमकी दी कि अगर मैं सहमत नहीं होती हूं तो मुझे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।" उन्होंने मोहंती पर व्याभिचारी होने का आरोप लगाया है।
शराब पीने से रोकने पर पिटाई करते थे मोहंती- वर्षा
वर्षा ने आरोप लगाते हुए कहा, "वो अपने दोस्तों को बेडरूम में बुलाते हैं और उनके साथ शराब पीते हैं। जब मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने मुझे बुरी तरह पीटा। वो अकसर मुझे घर से निकल जाने को कहते थे।" वर्षा ने आगे कहा कि जब वो उन्हें शराब पीने से रोकने की कोशिश करती थीं तो वो हिंसक हो जाते और उनकी पिटाई करते। उन्होंने कई बार उन्हें घर से बाहर निकालने की कोशिश भी की।
वर्षा ने मांगा मुआवजा
वर्षा ने अदालत में दायर अपनी याचिका में मांग की है कि मोहंती को उनके मेडिकल खर्चों, किरायेे के पैसे, आय के खत्म होने का मुआवजा और अन्य खर्च दे, जो कुल 15 करोड़ रुपये होता है। इस मामले की सुनवाई सोमवार को होगी।
मोहंती ने मामले पर टिप्पणी करने से इनकार किया
वहीं केंद्रपाड़ा से लोकसभा सांसद अनुभव मोहंती ने इन आरोपों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें अभी तक इस मामले में कोई नोटिस नहीं मिला है इसलिए वो इस पर टिप्पणी नहीं करेंगे। मोहंती ने कहा, "जब मुझे नोटिस मिलेगा तो सबको इसकी जानकारी दे दी जाएगी। तब तक हमें इंतजार करना चाहिए।" इससे पहले मोहंती कटक में एक पड़ोसी से मारपीट के कारण चर्चा में थे।