आंध्र प्रदेश: मुस्लिम आरक्षण के समर्थन में चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश, बोले- जारी रहेगा
आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश ने मुस्लिम आरक्षण का समर्थन किया है। लोकेश ने NDTV से कहा कि उनका ध्यान राज्य में नौकरियां सृजित करने में और वंचितों के उत्थान में रहेगा। उन्होंने कहा कि राज्यों में मुस्लिमों को दिया जाने वाला आरक्षण जारी रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह आरक्षण 2 दशकों से चल रहा है।
सामाजिक न्याय के लिए है मुस्लिम आरक्षण
41 वर्षीय नारा लोकेश ने कहा कि राज्य में मुस्लिम आरक्षण तुष्टिकरण नहीं, यह सामाजिक न्याय है क्योंकि आंध्र में मुस्लिमों की प्रति व्यक्ति आय काफी कम है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों को लगातार कष्ट झेलना पड़ रहा है, सरकार के तौर पर उन्हें गरीबी से बाहर निकालना उनकी जिम्मेदारी है। इसलिए जो भी फैसले लेते हैं, वे तुष्टीकरण के लिए नहीं, बल्कि उन्हें गरीबी से बाहर निकालने के लिए होते हैं। उन्होंने कहा कि सबको साथ लेकर चलना होगा।
नारा ने TDP को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई
आंध्र में TDP को लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन कराने के लिए नारा लोकेश को श्रेय दिया जा रहा है। भ्रष्टाचार के आरोप में नायडू के 52 दिनों के लिए जेल जाने के बाद नारा लोकेश ने TDP की सारी जिम्मेदारी निभाई और राज्य में 4,000 किलोमीटर की यात्रा की। बता दें कि विधानसभा चुनाव में TDP ने 175 में से 135 सीट जीती हैं। लोकसभा चुनाव में पार्टी ने 25 में 16 सीट जीती हैं।