Page Loader
TDP नेता ने आंध्र सरकार पर फोन टैपिंग का आरोप लगाया, चुनाव आयोग से शिकायत की
आंध्र प्रदेश के TDP नेता ने फोन टैपिंग की शिकायत दर्ज कराई

TDP नेता ने आंध्र सरकार पर फोन टैपिंग का आरोप लगाया, चुनाव आयोग से शिकायत की

लेखन गजेंद्र
Apr 12, 2024
04:29 pm

क्या है खबर?

आंध्र प्रदेश में तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के पूर्व सांसद कनकमेदला रवींद्र कुमार ने राज्य पुलिस पर अनधिकृत तरीके से फोन टैपिंग का आरोप लगाया है। NDTV के मुताबिक, कुमार ने इस संबंध में चुनाव आयोग को शिकायद दी है। उनका कहना है कि आगामी चुनावों के मद्देनजर राज्य सरकार के इशारे पर फोन टैपिंग की गई है। कुमार ने आयोग से मांग की कि अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और उनकी जगह नई नियुक्ति हो।

आरोप

चंद्रबाबू नायडू को मिला था संदेश

कुमार ने चुनाव आयोग को दी अपनी शिकायत में बताया कि कुछ दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश को उनके आईफोन पर अलर्ट संदेश मिला था। इस संदेश में बताया गया था कि अज्ञात एजेंसियों द्वारा पेगासस सॉफ्टवेयर का उपयोग करके उनके फोन टैप किए गए हैं। उन्होंने कहा कि लोकेश को पहले भी इसी तरह के अलर्ट मिले थे। चुनाव को देखते हुए उन्होंने शिकायत की है।

जांच

प्रदेश के पुलिस अधिकारियों पर लगाए आरोप

कुमार का कहना है कि वर्तमान पुलिस महानिदेशक राजेंद्रनाथ रेड्डी और खुफिया प्रमुख पीएसआर अंजनेयुलु YSR कांग्रेस पार्टी के अनुयायी बन गए हैं। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में NDA की संभावनाओं को खतरे में डालने के लिए राज्य सरकार अनैतिक और गैरकानूनी कृत्यों का सहारा ले रही है। बता दें कि 19 अप्रैल को पहले चरण के दौरान आंध्र प्रदेश की 175 विधानसभा सीटों और 25 लोकसभा सीटों पर एक साथ चुनाव होंगे।