आंध्र प्रदेश: NDA सहयोगी जनसेना पार्टी प्रमुख पवन कल्याण पर रेड्डी सरकार चलाएगी मुकदमा, जानिए कारण
आंध्र प्रदेश में अभिनेता से राजनेता बने जनसेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण पर जगन मोहन रेड्डी की सरकार मानहानिकारक बयान के लिए मुकदमा चलाएगी। पवन पर ग्राम और वार्ड स्वयंसेवकों और सरकार के खिलाफ अपमानजनक और घृणित बयान देने का आरोप लगाया गया था। सरकार ने एक आदेश जारी कर लोक अभियोजक को सक्षम अदालत में शिकायत दर्ज करने का निर्देश दिया है। बता दें कि जनसेना पार्टी भाजपा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सहयोगी हैं।
पवन ने क्या की थी टिप्पणी?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलुरु में 9 जुलाई को एक जनसभा को संबोधित कर पवन ने कहा था कि आंध्र प्रदेश में एक सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 29,000 महिलाओं के लापता होने का एकमात्र कारण स्वयंसेवक हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अकेली महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है। योजनाओं के नाम पर उनकी जानकारी लेकर असामाजिक तत्वों को भेजा जाता है जो मानव तस्करी के समान है। उनका आरोप था कि सरकार की स्वयंसेवी प्रणाली नेटवर्क तस्करी में शामिल है।