
आंध्र प्रदेश: नायडू की सभा में भगदड़ के बाद रैलियों और जनसभा पर सरकार का प्रतिबंध
क्या है खबर?
आंध्र प्रदेश की सरकार ने किसी भी तरह की बड़ी जनसभा और रैलियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह निर्णय पिछले दिनों चंद्रबाबू नायडू की तेलुगू देशम पार्टी (TDP) की दो रैली में भगदड़ के बाद लिया गया।
जगन मोहन रेड्डी की YSRCP सरकार के पुलिस एक्ट 1861 के तहत निर्णय से अब हाईवे और सड़क पर बड़ी सभा नहीं हो सकेगी।
TDP की गुंटूर और कुंडुकूर शहर में आयोजित रैली के दौरान भगदड़ से 11 की मौत हुई थी।
आदेश
पुलिस देगी छोटी सभाओं के लिए जगह का सुझाव
आंध्र प्रदेश सरकार ने बयान में बताया कि बड़ी जनसभा लोगों के लिए दिक्कत खड़ी करती हैं और हादसे का डर भी बना रहता है। इसलिए अब कुछ जरूरी मौकों पर ही सभा की इजाजत दी जाएगी, जिसका कारण लिखित में देना होगा।
सरकार ने यह भी कहा कि छोटी सभा के लिए जगह का सुझाव पुलिस देगी, जिससे आम लोगों को परेशानी न हो।
वहीं, TDP ने सरकार के फैसले की निंदा की और शासनादेश को अत्याचार बताया है।