
अनंतनाग मुठभेड़ पर विपक्ष हमलावर, कहा- जवानों की शहादत पर देश दुखी, प्रधानमंत्री जश्न मना रहे
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ में सेना के 2 और पुलिस के एक अधिकारी की मौत के बाद विपक्षी गठबंधन INDIA सरकार पर हमलावर है।
घटना पर शिवसेना (उद्धव गुठ) नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा, "जिस सयम प्रधानमंत्री के ऊपर फूल बरसाए जा रहे थे, उस समय आतंकी हमारे जवानों पर गोलियां बरसा रहे थे, जिसमें 3 वरिष्ठ अधिकारी शहीद हो गए। आप किस खुशी में फूल बरसा रहे हैं?"
प्रतिक्रिया
अन्य विपक्षी पार्टियों के नेता क्या बोले?
कांग्रेस ने एक्स पर लिखा, 'पूरा देश अनंतनाग में वीरों की शहादत पर गमगीन है और प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली में जश्न मना रहे हैं।'
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सांसद मनोज झा ने कहा कि प्रधानमंत्री और भाजपाईयों को बताना चाहिए कि ऐसा कौन-सा जरूरी जश्न था, जो जवानों की शहादत के कारण 2 दिन टाला नहीं जा सकता था।
आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक्स पर लिखा, 'देश जब मातम मना रहा था, तब प्रधानमंत्री जश्न मना रहे थे।'
ट्विटर पोस्ट
कांग्रेस ने उठाए सवाल
एक तरफ-
— Congress (@INCIndia) September 14, 2023
पूरा देश अनंतनाग में वीरों की शहादत पर गमगीन है।
दूसरी तरफ-
PM मोदी दिल्ली में जश्न मनाने में मसरूफ हैं। pic.twitter.com/3RtY8n4IXN