
रिटायरमेंट के बाद क्या करेंगे अमित शाह? बताई अपनी भविष्य की योजना
क्या है खबर?
केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह का कहना है कि वह सेवानिवृत्ति के बाद अपना समय वेद, उपनिषद और प्राकृतिक खेती को देंगे। उन्होंने यह बात अहमदाबाद में आयोजित 'सहकार-संवाद' कार्यक्रम में कही, जहां वे गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ीं महिलाओं और अन्य सहकारी कार्यकर्ताओं से सीधे बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक खेती एक वैज्ञानिक प्रयोग है, जो कई तरह के फायदे देता है।
योजना
अमित शाह ने क्या कहा?
शाह ने कहा, "मैंने तय किया है कि जब भी मैं रिटायर हो जाऊंगा, मैं बाकी का जीवन वेद, उपनिषद और प्राकृतिक खेती के लिए खर्च करूंगा। प्राकृतिक खेती एक ऐसा वैज्ञानिक प्रयोग है, जो कई तरह के फायदे देता है। खाद वाले गेहूं से कैंसर होता है, ब्लड प्रेशर, मधुमेह और थाईराइड होता है। शुरू में तो हमें नहीं मालून पड़ा, लेकिन शरीर को अच्छा रखने के लिए बिना खाद वाला भोजन चाहिए, जिससे दवाओं की जरूरत नहीं पड़ेगी।"
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, क्या बोले अमित शाह
Ahmedabad, Gujarat: Union Home Minister Amit Shah says, "I have decided that after retirement, I will dedicate the rest of my life to studying the Vedas, Upanishads, and natural farming. Natural farming is a scientific experiment that offers many benefits..." pic.twitter.com/BQBC6DX4Ps
— IANS (@ians_india) July 9, 2025