
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बड़ी बहन का निधन, सभी कार्यक्रम रद्द किए
क्या है खबर?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बड़ी बहन का सोमवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया।
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, 60 वर्षीय राजेश्वरीबेन शाह (राजूबेन) कुछ महीने पहले फेफड़े के प्रत्यारोपण के बाद अस्पताल में भर्ती थीं। इसी बीच उनकी तबीयत बिगड़ गई।
राजेश्वरीबेन काफी समय से बीमार भी थीं। उनका अंतिम संस्कार दोपहर में अहमदाबाद में स्थित थलतेज श्मशान घाट में होगा।
निधन
शाह ने रद्द किए सभी कार्यक्रम
शाह ने बड़ी बहन के निधन के बाद अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए। वह उत्तरायण के मौके पर गुजरात के अहमदाबाद में थे।
शाह को गुजरात में 2 सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लेना था, जिसमें एक बनासकांठा जिले में देवदार के बनास डेयरी में और दूसरा गांधीनगर में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय में है।
गुजरात राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष अजय पटेल ने बनासकांठा कार्यक्रम में कहा कि बहन के निधन के कारण शाह कार्यक्रम में नहीं आ सकेंगे।
ट्विटर पोस्ट
कार्यक्रम में अमित शाह के न आने की जानकारी दी गई
HM Amit Shah's sister passed away this morning; Two minutes of silence was observed in Banas dairy's gathering at Deodar as Shah's close friend and cooperative leader Ajay Patel announced this https://t.co/0qhNwqcQhg pic.twitter.com/fsKuDatFfO
— DeshGujarat (@DeshGujarat) January 15, 2024