गोडसे को लेकर विवादित बयानों पर सख्त अमित शाह, तीन भाजपा नेताओं से मांगा जवाब
क्या है खबर?
भारतीय जनता पार्टी ने साध्वी प्रज्ञा से उनके बयान को लेकर 10 दिन में जवाब मांगा है।
साध्वी प्रज्ञा ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था। उनके अलावा पार्टी अध्यक्ष ने भाजपा सांसद नलिन कटील और केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े से भी जवाब मांंगा है।
इन दोनों नेताओं ने प्रज्ञा के बयान का समर्थन किया था।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट किया कि ये नेताओं के निजी बयान है और पार्टी से इनका कोई संबंध नहीं है।
बयान
बयानों का पार्टी से संबंध नहीं- अमित शाह
अमित शाह ने ट्वीट किया, 'इन लोगों ने अपने बयान वापिस लिए हैं और माफी भी मांगी है। फिर भी सार्वजनिक जीवन तथा भारतीय जनता पार्टी की गरिमा और विचारधारा के विपरीत इन बयानों को पार्टी ने गंभीरता से लेकर तीनों बयानों को अनुशासन समिति को भेजने का निर्णय किया है।'
दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'अनुशासन समिति तीनों नेताओं से जवाब मांगकर उसकी एक रिपोर्ट 10 दिन के अंदर पार्टी को दे, इस तरह की सूचना दी गयी है।'
ट्विटर पोस्ट
तीनों नेताओं को 10 दिन में देना होगा जवाब
अनुशासन समिति तीनों नेताओं से जवाब मांगकर उसकी एक रिपोर्ट 10 दिन के अंदर पार्टी को दे, इस तरह की सूचना दी गयी है।
— Chowkidar Amit Shah (@AmitShah) May 17, 2019
विवादित बयान
साध्वी प्रज्ञा ने गोडसे को बताया था देशभक्त
मध्य प्रदेश में प्रज्ञा ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था।
उन्होने कहा, "नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, देशभक्त हैं और देशभक्त रहेंगे। उन्हें आतंकवादी कहने वाले लोग अपने गिरेबान में झांकें। इस चुनाव में ऐसे लोगों को जवाब दे दिया जाएगा।"
हालांकि, विवाद बढ़ने पर उन्होंने इस बयान के लिए माफी मांग ली। उन्होंने कहा कि वो गांधी जी की इज्जत करती हैं और उनका बयान गलत था।
विवादित बयान का समर्थन
अनंत हेगड़े ने किया था समर्थन
मोदी सरकार में मंत्री अनंत हेगड़े ने साध्वी प्रज्ञा के इस बयान का बचाव किया था।
उन्होंने ट्वीट किया, 'खुशी है कि 70 साल बाद बदले हुए वैचारिक माहौल में गोडसे पर बहस हो रही है और दोषी को सुने जाने के लिए अच्छी गुंजाइश दी जा रही है। नाथूराम गोडसे को आखिरकार इस बहस से खुशी हुई होगी।'
उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, 'यह समय मुखर होने और बयान पर शर्मिंदा न होने का है।'
जानकारी
ट्वीट किया डिलीट
अनंत कुमार हेगड़े ने ट्वीट किया, 'मेरा ट्विटर अकाउंट कल हैक हो गया था। गांधी जी की हत्यारे के लिए कोई सहानुभूति नहीं हो सकती। उनके राष्ट्र के लिए योगदान का हम सभी का पूरा सम्मान है।'
नलिन कटील
भाजपा सांसद कटील ने की यह टिप्पणी
दो बार के सांसद और दक्षिण कन्नड़ से भाजपा प्रत्याशी नलिन कटील साध्वी के बयान का समर्थन करते-करते हुए राजीव गांधी के बारे में विवादास्पद बयान दे बैठे।
उन्होंने गोडसे, कसाब और राजीव गांधी तुलना कर दी। नलिन ने गुरुवार को कहा, "गोडसे ने एक को मारा, कसाब ने 72 को मारा, राजीव गांधी ने 17 हजार को मारा। अब आप खुद तय कर लो कि कौन ज्यादा क्रूर है।"