गोवा विधानसभा चुनाव: अमित पालेकर होंगे AAP की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार
अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता अमित पालेकर गोवा में आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उनके नाम का ऐलान किया है। पालेकर भंडारी समुदाय से आते हैं जिसकी गोवा की आबादी में 35 प्रतिशत हिस्सेदारी है। 46 वर्षीय पालेकर बीते साल अक्टूबर में पार्टी के साथ जुड़े थे और उन्हें सैंट क्रूज विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है।
केजरीवाल बोले- ईमानदार आदमी को बनाया चेहरा
बुधवार को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम का ऐलान करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पार्टी ने एक ईमानदार व्यक्ति को प्रचार का चेहरा बनाया है। ऐसे व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया है, जो अपने समुदायर में कल्याणकारी कामों के लिए लोकप्रिय है। पालेकर के नाम का ऐलान करने के बाद केजरीवाल ने उन्हें गले लगाकर बधाई दी। इस मौके पर दिल्ली से आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी भी मंच पर मौजूद रहीं।
बदलाव देखना चाहते हैं गोवा के लोग- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि गोवा बदलाव देखना चाहता है और AAP को राज्य में शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। लोग दिल्ली में शासन के मॉडल से प्रभावित हुए हैं और इस बार पार्टी ने पूरे राज्य में नए चेहरों को टिकट दिया है।
कौन हैं अमित पालेकर?
पेशे से वकील अमित पालेकर हाल ही में तब चर्चा में रहे थे, जब उन्होंने गोवा हैरिटेज साइट पर अवैध तरीके से किए जा रहे निर्माण के खिलाफ भूख हड़ताल की थी। आखिरकार गोवा सरकार को उनके अनशन के सामने झुकना पड़ा था। अनशन के दौरान अरविंद केजरीवाल ने भी उनसे मुलाकात की थी। लंबे समय से सामाजिक कार्यों में सक्रिय पालेकर ने कोरोना महामारी के दौरान लोगों की खूब सेवा की थी।
कोरोना काल में की लोगों की मदद
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पालेकर ने कोरोना संकट के दौरान एक स्थानीय अस्पताल में 135 बिस्तर दान किए थे। इसके अलावा उन्होंने लॉकडाउन के दौरान लोगों की उनके घर पहुंचने में मदद की थी। जरूरतमंदों की मदद के अलावा वो भ्रष्टाचार के खिलाफ भी कई बार आवाज उठा चुके हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने पार्टी के लिए घर-घर जाकर प्रचार किया था। पालेकर की मांग 10 साल तक गांव की सरपंच रह चुकी हैं।
गोवा में कब है चुनाव?
गोवा में 14 फरवरी को एक चरण में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसी दिन उत्तराखंड में भी वोट डाले जाएंगे। 10 मार्च को उत्तर प्रदेश, पंजाब, मणिपुर और उत्तराखंड के साथ गोवा विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।
गोवा में क्या रहे थे पिछले चुनाव के नतीजे?
गोवा में विधानसभा की कुल 40 सीटें हैं । 2017 में यहां भी किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था।कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 17 सीटें जीती थीं, वहीं भाजपा ने 13 सीटें जीती थीं। महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी, गोवा फॉरवर्ड पार्टी और निर्दलियों ने तीन-तीन सीटें जीती थीं, वहीं एक सीट NCP के हिस्से आई थी। यहां भी भाजपा ने जोड़-तोड़ कर सरकार बनाई थी और मनोहर पर्रिकर मुख्यमंत्री बने थे। उनके निधन के बाद प्रमोद सावंत मुख्यमंत्री बने।