उत्तर प्रदेश: सैफई में पुरानी संसद की डिजाइन में बनेगा मुलायम सिंह का स्मारक
उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के सैफई में पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (SP) प्रमुख अखिलेश यादव अपने पिता मुलायम सिंह यादव की याद में स्मारक बनाएंगे। अखिलेश ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 22 नवंबर को मुलायम की जयंती पर इसका शिलान्यास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोशिश होगी कि स्मारक 2027 तक बनकर तैयार हो जाए। इसमें मुलायम की कांस्य की प्रतिमा लगाई जाएगी। यह पुरानी संसद जैसा दिखेगा।
स्मारक की क्या होगी खासियत?
पुरानी संसद की डिजाइन में बनने वाले स्मारक को मुलायम सिंह यादव के समाधि स्थल पर ही बनाया जाएगा। यह 8.3 एकड़ जमीन पर बनेगा। इसमें 4.5 एकड़ में पार्क होगा। इसमें चारों तरफ गलियारों से होते हुए समाधि स्थल तक पहुंचा जा सकेगा। प्रवेश द्वार से समाधि स्थल तक पहुंचने के लिए बने गलियारे में नेताजी के संघर्ष की कहानी दर्शायी जाएगी। स्मारक को बनाने में लोक कला और गुणवत्ता का ध्यान रखा जाएगा।