अखिलेश यादव ने असद अहमद के एनकाउंटर को बताया फर्जी, जानें और किसने क्या कहा
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और एक शूटर गुलाम मोहम्मद का गुरुवार को झांसी में एनकाउंटर कर दिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहां एक ओर इस कार्रवाई पर पुलिस की पीठ थपथपाई है, वहीं दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं।
उनका आरोप है कि सूबे की भाजपा सरकार 'सच्चे मुद्दों' से ध्यान भटकाने के लिए 'झूठे एनकाउंटर' करवा रही है।
ट्वीट
अखिलेश ने की एनकाउंटर की जांच की मांग
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश ने ट्वीट कर असद के एनकाउंटर पर प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने लिखा, 'झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आज हुए और हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जांच-पड़ताल हो और दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फैसले का अधिकार सत्ता का नहीं होता है। भाजपा भाईचारे के खिलाफ है।'
ट्विटर पोस्ट
मायावती ने भी की उच्च-स्तरीय जांच की मांग
प्रयागराज के अतीक अहमद के बेटे व एक अन्य की आज पुलिस मुठभेड़ में हुई हत्या पर अनेकों प्रकार की चर्चायें गर्म हैं। लोगों को लगता है कि विकास दुबे काण्ड के दोहराए जाने की उनकी आशंका सच साबित हुई है। अतः घटना के पूरे तथ्य व सच्चाई जनता के सामने आ सके इसके लिए उच्च-स्तरीय जाँच जरूरी।
— Mayawati (@Mayawati) April 13, 2023
ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी बोले- भाजपा सरकार मजहब देखकर करती है एनकाउंटर
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर पर सवाल खड़े किये हैं।
उन्होंने कहा, "जुनैद और नसीर को जिसने मारा, तुम (भाजपा) उसका भी एनकाउंटर करोगे? नहीं करोगे, इसलिए नहीं करोगे क्योंकि तुम मजहब के नाम पर एनकाउंटर करते हो। ये एनकाउंटर नहीं, कानून की धज्जियां उड़ रही हैं। अगर तुम फैसला करोगे कि गोली से इंसाफ करेंगे तो फिर अदालतों को बंद कर दो।"
गिरिराज
केंद्रीय मंत्री गिरिराज बोले- योगी सरकार से बिहार के मुख्यमंत्री को सीख लेनी चाहिए
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एनकाउंटर को लेकर एक नजीर बताते हुए राज्य सरकार की जमकर तारीफ की है।
बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "कानून व्यवस्था को अगर देखना हो और सामान्य नागरिक कैसे अपने को सुरक्षित महसूस करता है, यह देखना हो तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से सीख लेनी चाहिए।"
केशव प्रसाद मौर्य
केशव प्रसाद मौर्य बोले- उत्तर प्रदेश में अपराधियों का युग समाप्त
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उमेश पाल हत्याकांड के बाद फरार आरोपियों के एनकाउंटर को ऐतिहासिक कार्रवाई बताया है।
उन्होंने कहा, "मैं उत्तर प्रदेश पुलिस की STF टीम को बधाई देता हूं। जो अपराध करेगा, वो बचेगा नहीं, उसे फांसी होगी और अगर पुलिस से भिड़ेगा तो पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी होगी। यह बहुत ऐतिहासिक कार्रवाई है और बहुत बड़ा संदेश है कि अपराधियों का युग समाप्त हो गया है।"