अखिलेश यादव का EVM पर निशाना, बोले- 80 सीटें भी जीत जाऊं तो भी भरोसा नहीं
उत्तर प्रदेश के कन्नौज से सांसद और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को एक बार फिर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) का मुद्दा उठाया। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि उन्हें चुनाव के बाद भी EVM पर भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा कि EVM को हटाने के लिए हमेशा लड़ते रहेंगे। उन्होंने लोकसभा चुनाव में बरती गई ढिलाई पर चुनाव आयोग को भी निशाने पर लिया।
क्या बोले अखिलेश यादव?
अखिलेश ने कहा, "जब आचार संहिता लागू हुई तो मैंने देखा कि सरकार और आयोग (चुनाव आयोग) कुछ लोगों पर मेहरबान रही। मुझे कल भी EVM पर भरोसा नहीं था, आज भी नहीं है। अगर EVM से 80 सीट भी जीत जाएं मुझे भरोसा नहीं। मैंने अपने चुनाव में कहा था कि EVM से जीतकर EVM को हटाने का काम करेंगे। यह मुद्दा हमारा है और खत्म नहीं होगा।" बता दें, समाजवादी पार्टी ने लोकसभा में 37 सीटें जीती हैं।