
अखिलेश यादव ने रद्द की अयोध्या की विजय रथ यात्रा, मुख्यमंत्री का नोएडा दौरा भी रद्द
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।
अखिलेश यादव ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 9 जनवरी को अयोध्या में होने वाली समाजवादी पार्टी की विजय रथ यात्रा को रद्द कर दिया है।
अखिलेश ने गोंडा में 7 जनवरी को होने वाली और बस्ती में 8 जनवरी को होने वाली अपनी रैली भी रद्द कर दी है।
रद्द
योगी आदित्यनाथ का नोएडा दौरा भी रद्द
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी आज नोेएडा में होने जा रहे एक सरकारी कार्यक्रम को रद्द कर दिया है, हालांकि इसका कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया है।
राज्य में पिछले एक सप्ताह में नोएडा में ही सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं। माना जा रहा है कि इसी वजह से मुख्यमंत्री का नोएडा दौरा रद्द किया गया है।
मंगलवार को जिले में कोरोना के 165 नए मामले सामने आए थे।
अपील
कांग्रेस ने की चुनाव आयोग से बड़ी रैलियां रद्द करने की अपील
बुधवार को कांग्रेस ने चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा, जिसमें उसने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए राज्य में बड़ी रैलियों को रद्द करने का अनुरोध किया।
कांग्रेस ने कोरोना के मामलों में तेजी को देखते हुए चुनावी राज्यों में अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं।
पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश और दूसरे चुनावी राज्यों में बड़ी रैलियों को स्थगित करने का फैसला लिया है।
एहतियात
पिछले महीने भी अखिलेश ने रद्द की थी रैली
अखिलेश यादव ने पिछले महीने भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में होने वाली एक रैली रद्द कर दी थी क्योंकि उस समय उनकी पत्नी और बेटी कोरोना से संक्रमित हो गई थीं।
NDTV की खबर के अनुसार, तब अखिलेश ने ट्विटर पर अपनी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट साझा करते हुए कहा था कि उनके परिवार के सदस्य कोरोना से संक्रमित हो गए हैं, इसलिए एहतियात के तौर पर वह तीन दिनों तक सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूर रहेंगे।
सुझाव
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने भी चुनाव टालने को कहा
पिछले महीने इलाहाबाद हाई कोर्ट ने भी चुनाव आयोग से उत्तर प्रदेश के चुनावों को टालने को कहा था।
हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद आयोग ने कहा कि चुनाव निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही कराए जाएंगे।
इसके साथ ही चुनाव आयोग ने मतदान का समय और मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाने की भी बात कही थी।
हालांकि चुनाव आयोग ने बड़ी चुनावी रैलियों को लेकर कुछ नहीं किया है जिनमें हजारों लोग शामिल होते हैं।
मामले
तेजी से बढ रही है कोरोना के नए मामले
देश में कोरोना के नए मामलों में तेज बढ़त देखने को मिल रही है जो तीसरी लहर के शुरू होने के संकेत है।
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 90,928 नए मामले सामने आए और 325 मरीजों की मौत दर्ज की गई।
उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी गई। प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 2,038 नए मामले सामने आए जबकि मंगलवार को 992 नए मामले ही आए थे।