हैदराबाद: दिनदहाड़े बीच सड़क पर AIMIM नेता की हत्या, ओवैसी के गढ़ में हुई घटना

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में आज दिनदहाड़े ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के एक नेता की हत्या कर दी गई। मृत नेता की आपराधिक पृष्ठभूमि है और पुलिस ने बदला लेने के लिए उनकी हत्या किए जाने की आशंका जाहिर की है। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है और अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है। जिस इलाके में यह घटना हुई, उसे AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का गढ़ माना जाता है।
घटना पुराने हैदराबाद शहर के मैलारदेवपल्ली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले वाट्टापल्ली क्षेत्र का है। AIMIM के नेता 40 वर्षीय असद खान अपनी मोटरसाइकिल से यहां के शास्त्रीपुरम रोड से होकर जा रहे थे, तभी कुछ लोगों ने तेज धार वाले हथियारों से उन पर हमला कर दिया। हमलावर उन्हें मौत के घाट उतारने के बाद मौके से भाग गए। असद को ओसमानिया अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने कहा कि असद खान स्थानीय इलाके के ही AIMIM नेता थे और उनकी आपराधिक पृष्ठभूमि थी। इसी कारण पुलिस ने आशंका जताई है कि किसी ने बदला लेने के लिए उनकी हत्या की है। पुलिस ने बताया कि असद को पहले हत्या के एक मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है और इसके अलावा भी उनके खिलाफ अन्य कई आपराधिक मामले चल रहे थे।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की पहचान करने के लिए सबूत जुटाए जा रहे हैं। अभी तक किसी अपराधी की पहचान नहीं हुई है और न ही किसी को गिरफ्तार किया गया है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, जिस इलाके में असद खान की हत्या हुई, वह AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का गढ़ है। ओवैसी 2004 से हैदराबाद के सांसद हैं और पूरे इलाके में उनका प्रभुत्व है। अभी तक मामले पर उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इसके अलावा जिस सड़क पर असद खान की हत्या हुई, वह भी काफी व्यस्त रहती है। यह परिस्थितियां हैदराबाद में कानून व्यवस्था की स्थिति पर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा करती हैं।