दिल्ली में शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे, राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल से मुलाकात
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे दिल्ली में हैं और विपक्षी INDIA गठबंधन के बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं।
ठाकरे ने बुधवार को राहुल गांधी से मुलाकात के बाद गुरुवार को प्रेस क़ॉन्फ्रेंस की और देश में निष्पक्ष चुनाव को लेकर आशंका जाहिर की।
उन्होंने मीडिया से कहा, "कल रात मैं राहुल गांधी से मिला। आज मैं अरविंद केजरीवाल से मिलूंगा। आज हमारे देश का भविष्य संदेह के घेरे में है।"
मुलाकात
चुनाव का मुद्दा उठा रहे आदित्य
आदित्य ने आगे कहा, "पूरे देश में वोटर और EVM का फर्जीवाड़ा हो रहा है, जिससे हमें नहीं पता कि हमारा देश कहां जा रहा है। क्या आज हमारे देश में चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से हो रहे हैं? हमें लगता है कि हम लोकतंत्र में जी रहे हैं, लेकिन अब यह लोकतंत्र नहीं रहा। जो हमारे, केजरीवालजी और कांग्रेस के साथ हुआ, वही भविष्य में नीतीशजी, RJD और चंद्रबाबू नायडू के साथ भी हो सकता है।"
रणनीति
आगे की रणनीति तय कर रहे हैं- आदित्य
आदित्य ठाकरे ने आगे कहा कि भाजपा का सपना है कि क्षेत्रीय पार्टियों को तोड़-मरोड़कर खत्म किया जाए, बिल्कुल वैसे ही जैसे उन्हें देश के लोकतंत्र को खत्म करना है।
उन्होंने बताया कि जो हमारी बैठकें हो रही है, उससे आगे का एक रोडमैप बनाने की तैयारी चल रही है, बैठक में चुनावी गड़बड़ी को लेकर बात हुई है।
उन्होंने कहा कि आगे की रणनीति INDIA गठबंधन के वरिष्ठ नेता तय करेंगे।
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, क्या बोले आदित्य ठाकरे
#WATCH | Shiv Sena (UBT) leader Aaditya Thackeray briefs the media in Delhi
— ANI (@ANI) February 13, 2025
He says," I met Rahul Gandhi last night. Today, I will be meeting Arvind Kejriwal. Today, the future of your country is in doubt. Today, we don't know where our vote is going amid voter fraud and EVM… pic.twitter.com/lxQxEh3r9j
सवाल
शरद पवार को लेकर क्या बोले?
आदित्य ने शरद पवार द्वारा एकनाथ शिंदे को महादजी शिंदे राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर उठ रहे सवाल का भी जवाब दिया।
उन्होंने कहा पवार काफी बुजुर्ग और वरिष्ठ हैं, उनके बारे में बात नहीं कर सकता, लेकिन जो महाराष्ट्र द्रोही है वो देशद्रोही भी है।
उन्होंने कहा कि शिंदे ने हमारी पार्टी-परिवार ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र की रीढ़ औद्योगिकरण को भी तोड़ने का काम किया, ऐसे इंसान का सत्कार नहीं कर सकते, ये हमारा सिद्धांत है।
ट्विटर पोस्ट
शरद पवार से जुड़े सवाल पर क्या बोले आदित्य
#WATCH | दिल्ली: शिवसेना(UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने NCP-SCP प्रमुख शरद पवार द्वारा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को महादजी शिंदे राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर कहा, "...जो महाराष्ट्र द्रोही है वो देश द्रोही भी है। उन्होंने(एकनाथ शिंदे) न केवल हमारी… pic.twitter.com/LjrhpvS0c8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2025