पश्चिम बंगाल: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी बोले- TMC से अच्छा भाजपा को वोट दे दो
पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर निशाना साधा है। एक सभा में उन्होंने कहा कि TMC को वोट देना भाजपा को वोट देने के समान है और उसे वोट देने से अच्छा है कि भाजपा को ही वोट दे दें। उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए TMC ने उन्हें भाजपा की 'बी टीम' का सदस्य बताया है।
क्या बोले अधीर रंजन?
मंगलवार को जंगीपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा, "कांग्रेस और लेफ्ट का जीतना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो धर्मनिरपेक्षता खतरे में पड़ जाएगी। TMC को वोट देने का मतलब है भाजपा को वोट देना, इसलिए बेहतर होगा कि आप भाजपा को ही वोट दें।" इसके बाद उन्होंने भाजपा और TMC में से किसी को भी वोट न देने की बात भी कही।
TMC बोली- भाजपा की आवाज बने चौधरी
चौधरी के बयान पर पलटवार करते हुए TMC ने कहा, "बंगाल में भाजपा की आंख और कान के रूप में काम करने के बाद अब अधीर रंजन चौधरी को बंगाल में भाजपा की आवाज भी बना दिया गया है। सुनिए कैसे बी टीम का सदस्य लोगों से खुलेआम भाजपा को वोट देने के लिए कह रहा है, एक ऐसी पार्टी जिसने बंगाल का वाजिब हक देने से इनकार कर दिया और लोगों को उनके अधिकारों से वंचित कर दिया है।"
बंगाल में एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं कांग्रेस और TMC
बता दें कि विपक्षी गठबंधन INDIA में शामिल कांग्रेस और TMC पश्चिम बंगाल में एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। यहां दोनों पार्टियों में सीटों के बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाई और ममता बनर्जी के खिलाफ अधीर रंजन चौधरी के लगातार बयान भी इसमें बड़ी बाधा बने। बंगाल में कुल 42 सीटें हैं, जिनमें से अधिकांश पर TMC और भाजपा के बीच मुकाबला है। 2-3 सीटों पर कांग्रेस भी मुकाबले में है।
चौधरी ने भाजपा पर भी साधा निशाना
चौधरी ने अपने भाषण में भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "यह चुनाव देश का भविष्य तय करने के लिए है, इसलिए धर्मनिरपेक्ष ताकतों को वोट दें। मोदी 400+ की बात कह रहे थे, लेकिन अब वह ऐसा नहीं कहते। वह जानते हैं कि वह पहले ही 100 सीटें हार चुके हैं।" बता दें कि चौधरी बंगाल की बहरामपुर सीट से सांसद हैं और इस बार भी यहीं से लड़ रहे हैं।