संसद की संयुक्त बैठक में अधीर रंजन चौधरी ने उठाए बेरोजगारी समेत कई बड़े मुद्दे
क्या है खबर?
लोकसभा में कांग्रेस दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार को केंद्रीय सभागार में पुराने संसद भवन की स्मृतियों को याद किया और देश की चुनौतियों पर भी अपनी बात रखी।
उन्होंने कहा, "इस अवसर का लाभ उठाते हुए, बिना किसी मलाल के मैं कहना चाहूंगा कि मैं इस मंच पर खड़ा होकर उत्साहित महसूस कर रहा हूं, जिसने दिग्गजों की आकाशगंगा के बीच ऐतिहासिक घटनाओं और कई महत्वपूर्ण घटनाओं का कारवां देखा है।"
स्मृति
चौधरी बोले- उच्च बेरोजगारी उत्पन्न कर रही बाधा
चौधरी ने कहा, "उच्च बेरोजगारी दर जनसांख्यिकीय का लाभ उठाने में महत्वपूर्ण बाधा उत्पन्न करती है। भारत की युवा आबादी को देश की आर्थिक वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान देने और विकास में सक्षम बनाना आवश्यक है।भारत दुनिया की सबसे ऊंची अर्थव्यवस्था होने के बावजूद हमारी प्रति व्यक्ति GDP विकसित देशों की तुलना में बहुत पीछे है।"
उन्होंने कहा कि विविधिता में ही भारत की शक्ति है।
उन्होंने सभागार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं के साथ मंच साझा किया।
सुझाव
चौधरी ने दिए सुझाव
अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "इस प्रकार की आर्थिक विकास चुनौती से निपटने के लिए विकास समर्थक सरकारी नीतियों, कम मुद्रास्फीति का मार्गदर्शन, ब्याज दरों को कम करने, बेरोजगारी को कम करने और एक कुशल कार्यबल को बढ़ावा देने की आवश्यकता है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि क्रय शक्ति को बढ़ाना, मांग को प्रोत्साहित करना, स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा क्षेत्र को बढ़ावा देने से भी कई तरह की चुनौतियों से निपटा जा सकता है।