Page Loader
दिल्ली विधानसभा चुनाव: फेसबुक पर प्रचार के लिए जमकर उड़े पैसे, AAP रही सबसे आगे

दिल्ली विधानसभा चुनाव: फेसबुक पर प्रचार के लिए जमकर उड़े पैसे, AAP रही सबसे आगे

Feb 11, 2020
12:46 pm

क्या है खबर?

आधुनिक युग में सोशल मीडिया के बढ़ते चलन ने चुनाव प्रचार के तरीकों में बड़ा बदलाव ला दिया है। पहले जहां राजनीतिक पार्टियां और समर्थक प्रचार के लिए लाउड स्पीकर, मुनादी व जनसंपर्क पर अधिक फोकस करते थे, वहीं अब वह सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। यही कारण है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों और उनके समर्थकों ने फेसबुक विज्ञापन पर करीब दो करोड़ रुपये खर्च कर दिए।

अव्वल

फेसबुक विज्ञापन देने में AAP रही अव्वल

चुनाव प्रचार के लिए फेसबुक पर विज्ञापन देने के मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) पहले पायदान पर रही है। गत 7 जनवरी से 8 फरवरी तक AAP ने फेसबुक पर 46.88 लाख रुपये खर्च किए। दिल्ली भाजपा ने 31.68 लाख रुपये के विज्ञापन देकर लोगों को अपनी ओर मोड़ने का प्रयास किया, लेकिन परिणाम के रुझानों में उसकी यह उम्मीद पूरी होती दिखाई नहीं दे रही है। रुझानों में AAP को बढ़त मिली हुई है।

फिसड्डी

फेसबुक पर विज्ञापन देने में फिसड्डी रही कांग्रेस

चुनाव प्रचार के लिए जहां AAP और भाजपा ने जमकर सोशल मीडिया का उपयोग किया और पानी की तरह पैसा बहाया, वहीं लंबे समय तक दिल्ली सत्ता पर काबिज रहने वाली कांग्रेस इस मामले में फिसड्डी साबित हुई। कांग्रेस की ओर से इस अवधि में चुनाव प्रचार के लिए महज 13.67 लाख रुपये ही खर्च किए गए हैं। यह राशि फेसबुक पर दिए गए कुल विज्ञापनों के खर्ज का महज 6.86 प्रतिशत हिस्सा ही है।

भाजपा

आखिरी सप्ताह में भाजपा रही आगे

कुल विज्ञापन देने में जहां AAP आगे रही, वहीं आखिरी सप्ताह में भाजपा ने दोनों पार्टियों को पछाड़ दिया। आखिरी सप्ताह यानी 2 से 8 फरवरी के बीच करीब 78 लाख रुपये के विज्ञापन लगाए गए थे। इसमें दिल्ली भाजपा ने सबसे ज्यादा 24.05 लाख रुपये के विज्ञापन दिए। AAP ने 6.25 लाख और कांग्रेस ने 2.22 लाख रुपये के विज्ञापन दिए। भाजपा ने आखिरी दिन 4.36 लाख रुपये के विज्ञापन दिए थे।

समर्थक

समर्थकों के पेजों से लगाए एक करोड़ से अधिक के विज्ञापन

गत एक माह में फेसबुक पर विज्ञापन के नाम पर कुल 1.99 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। हालांकि, पार्टियों ने चुनावी खर्च को बढ़ने से बचाने के लिए आधिकारिक फेसबुक पेज से 92.16 लाख रुपये के ही विज्ञापन दिए थे, लेकिन उन्होंने प्रचार के लिए समर्थक पेजों का भरपूर उपयोग किया है। इन पेजों से कुल 1.06 करोड़ रुपये के विज्ञापन लगाए गए हैं। इस खर्च में AAP समर्थक सबसे आगे रहे हैं।

खर्च

AAP समर्थकों ने फेसबुक विज्ञापन पर खर्च किए 35 लाख रुपये

समर्थक पेजों की ओर से दिए गए विज्ञापन पर AAP समर्थित पांच पेजों से कुल 34.98 लाख रुपये के विज्ञापन दिए गए हैं। इसी तरह दिल्ली भाजपा के 2 समर्थक पेजों से 6.21 लाख रुपये के विज्ञापन दिए गए थे। इस मामले में भी कांग्रेस सबसे पीछे रही है। उसने किसी भी समर्थक के पेज से विज्ञापन नहीं दिया है। आखिरी सप्ताह में AAP समर्थक पेजों से 19.54 लाख रुपये के विज्ञापन दिए गए हैं।

रुझान

रुझानों में आगे चल रही है AAP

आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए 8 फरवरी को मतदान हुआ था। मतों की गणना मंगलवार को हो रही है। अभी तक आए रुझानों में AAP को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है और वह 56 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं भाजपा 14 सीटों पर बढ़त बनाए है, जबकि कांग्रेस किसी भी सीट पर दूसरे पायदान पर भी नहीं है। पार्टी ने कहा है कि उसने जीतने के लिए चुनाव नहीं लड़ा था।