दिल्लीः युवती को कार से घसीटने के मामले में पुलिस भाजपा नेता को बचा रही- AAP
दिल्ली में नए साल की सुबह सुल्तानपुरी से कंझावला के बीच एक 23 वर्षीय युवती को घसीटने के मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक सौरभ भारद्वाज ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी के प्रमुख प्रवक्ता भारद्वाज ने आरोप लगाया कि मामले में शामिल एक आरोपी भाजपा नेता मनोज मित्तल है, जिस पर तुरंत कार्रवाई न करके पुलिस उसे बचा रही है। उन्होंने पुलिस पर आरोपियों को बचाने के लिए कमजोर धाराएं लगाने का आरोप भी लगाया।
उपराज्यपाल भी पुलिस पर कार्रवाई की जगह बोट की सैर कर रहे- भारद्वाज
भारद्वाज ने कहा कि शायद महिला का यौन उत्पीड़न और बलात्कार हुआ है, लेकिन फिर भी पुलिस ढीला रवैया अपना रही है। उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना बोट की सैर का मजा ले रहे हैं, जबकि उन्हें दिल्ली पुलिस पर कार्रवाई करनी चाहिए। बता दें कि युवती को कई किलोमीटर तक कार से घसीटने पर उसकी मौत हो गई थी। आरोपियों में दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण, मिथुन और मनोज मित्तल शामिल हैं।