
दिल्ली: तिहाड़ में बंद AAP नेता सत्येंद्र जैन की तबीयत अचानक बिगड़ी, सफदरजंग अस्पताल लाया गया
क्या है खबर?
दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सत्येंद्र जैन की तबीयत सोमवार को तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल लाया गया।
जैन ने हाल ही में स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया था और कहा था कि जेल में उनका वजन 30 किलोग्राम कम हो गया है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर जैन के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की और भाजपा सरकार को घेरा।
तबीयत बिगड़ी
जमानत याचिका के दौरान उठाया गया था खराब सेहत का मुद्दा
सुप्रीम कोर्ट में 18 मई को जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान जैन के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट से यह कहते हुए जमानत मांगी कि जैन की तबीयत ठीक नहीं और वह कंकाल जैसे नजर आ रहे हैं।
बता दें, जैन के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 2017 में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में पिछले साल गिरफ्तार किया था। तब से जैन जेल में बंद हैं।
ट्विटर पोस्ट
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने किया ट्वीट
सत्येंद्र जैन जी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 22, 2023
बीजेपी सरकार के इस अहंकार और ज़ुल्म को दिल्ली और देश के लोग अच्छे से देख रहे हैं। भगवान भी इन अत्याचारियों को कभी माफ़ नहीं करेंगे।
इस संघर्ष में जनता हमारे साथ है, ईश्वर हमारे साथ हैं, हम सरदार भगत… https://t.co/addONAMyig