आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह का निलंबन खत्म, संसद में उठाएंगे आवाज
आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह एक बार फिर से उच्च सदन में लोगों की आवाज उठा सकेंगे। उनका निलंबन खत्म कर दिया गया है। संजय सिंह ने राज्यसभा सचिवालय की ओर से जारी पत्र को एक्स पर साझा करते हुए लिखा, 'लगभग एक साल के बाद संसद में जाने की अनुमति प्राप्त हुई। निलंबन ख़त्म हुआ। सभापति उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ जी प्रिविलेज कमेटी के सभापति व सभी माननीय सदस्यों का अत्यंत धन्यवाद व आभार।'
क्यों निलंबित हुए थे संजय सिंह?
पिछले साल मानसून सत्र के दौरान मणिपुर में जातीय हिंसा को लेकर विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग कर रहा था। राज्यसभा में संजय समेत विपक्ष के सांसद यह मांग उठा रहे थे। इस दौरान संजय सभापति धनखड़ के आसन तक पहुंच गए। धनखड़ के वापस करने पर भी संजय नहीं माने। तब संसदीय कार्य मंत्री पीयूष गोयल ने उनके निलंबन का प्रस्ताव रखा, जिसे पास कर दिया गया। संजय को अमर्यादित व्यवहार के लिए निलंबित किया गया।
संजय ने साझा किया पत्र
बिना शर्त माफी मांगने की बात आ रही सामने
ABP न्यूज के मुताबिक, संजय सिंह के मामले का निपटारा 26 जून को हुई राज्यसभा विशेषाधिकार समिति की बैठक में हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, संजय ने अपने खिलाफ 4 शिकायतों पर बिना शर्त माफी मांगी है, जिसके बाद उनकी शिकायतों को खत्म कर दिया गया। समिति की अध्यक्षता राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह के नेतृत्व वाली समिति कर रही थी। समिति अपनी रिपोर्ट गुरुवार को उच्च सदन में पेश की जाएगी।