
दिल्ली: AAP ने 'आप का रामराज्य' वेबसाइट शुरू की, जानें इस पर क्या-क्या होगा
क्या है खबर?
दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) ने बुधवार को राम नवमी के अवसर लोकसभा चुनाव के लिए 'आप का रामराज्य' नाम से वेबसाइट शुरू की है।
राज्यसभा सांसद संजय सिंह, विधायक आतिशी, सौरभ भारद्वाज और जैस्मीन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।
सिंह ने कहा कि अगर दिल्ली में 'AAP की रामराज्य' की संकल्पना देखना है तो वेबसाइट पर जाना होगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब में किसी ने मुफ्त बिजली-पानी की कल्पना नहीं की थी।
वेबसाइट
केंद्र पर बाधा डालने का आरोप
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के काम में केंद्र बाधा डालने का काम कर रही है, वह जेल से भी लोगों के लिए अपने वादे पूरे करने में लगे हैं।
उन्होंने कहा कि जो काम आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब में कर रही है, उसकी जानकारी इस वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी।
वेबसाइट में अरविंद केजरीवाल के प्रमुख भाषणों समेत अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यों की पूरी जानकारी दी गई है।
ट्विटर पोस्ट
AAP ने वेबसाइट की जानकारी दी
सियावर रामचंद्र जी की जय🏹🙏
— AAP (@AamAadmiParty) April 17, 2024
रामनवमी के शुभ अवसर पर AAP की Loksabha Campaign Website https://t.co/Xv5AfD6a19 का हुआ शुभारंभ
इस Website में क्या है खास? जानिए👇🏻#AAPKaRamRajya pic.twitter.com/TpDhVJlpgO