LOADING...
मेघालय में मंत्रिमंडल में फेरबदल से पहले 8 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, राज्यपाल से मिले मुख्यमंत्री
मेघायल में 8 मंत्रियों का इस्तीफा राज्यपाल को सौंपते हुए मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा

मेघालय में मंत्रिमंडल में फेरबदल से पहले 8 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, राज्यपाल से मिले मुख्यमंत्री

Sep 16, 2025
03:33 pm

क्या है खबर?

मेघालय से बड़ी राजनीतिक खबर आई है। यहां मंगलवार को होने वाले मंत्रिमंडल में फेरबदल से पहले 8 मंत्रियों ने मंत्रीपरिषद से इस्तीफा दे दिया है। नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) नीत मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस सरकार के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा ने यहां राजभवन में राज्यपाल सीएच विजयशंकर से मुलाकात कर मंत्रियों के इस्तीफे सौंपे। एक अधिकारी ने बताया कि मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले नए मंत्रियों को शाम 5 बजे राजभवन में शपथ दिलाई जाएगी।

इस्तीफा

इन मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

एक अधिकारी ने कहा, "अपने पदों से इस्तीफा देने वाले 8 मंत्रियों में NPP के अम्पारीन लिंगदोह, कॉमिंगोन यम्बोन, रक्कम ए संगमा, अबू ताहिर मंडल, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) के पॉल लिंगदोह और किरमेन शायला, हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (HSPDP) के शकलियार वारजरी और भाजपा के ए एल हेक शामिल हैं।" उन्होंने बताया कि इन 8 मंत्रियों के इस्तीफा देने के बाद राज्य मंत्रिमंडल में नए मंत्रियों के शामिल होने का रास्ता साफ हो गया है।

शपथ

इन नेताओं को मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, NPP विधायक वैलादमिकी शायला, सोस्थनीस सोहतुन, ब्रेनिंग ए. संगमा और टिमोथी डी शिरा मंत्रिमंडल में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि UDP प्रमुख मेतबाह लिंगदोह और पूर्व मंत्री लखमेन रिम्बुई के शपथ लेने की भी संभावना है। सूत्रों ने बताया कि HSPDP विधायक मेथोडियस दखार मंत्रिमंडल में शकलियार वारजरी की जगह लेंगे, जबकि भाजपा के सनबोर शुल्लई मंत्रिमंडल में एएल हेक की जगह ले सकते हैं। हालांकि, वास्तविक स्थिति शपथ ग्रहण समारोह में ही स्पष्ट होगी।