कर्नाटक संकट: इस्तीफा स्वीकार न होने पर कांग्रेस-JD(S) के 5 और बागी विधायक पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
शनिवार को कर्नाटक सरकार के 5 और बागी विधायक सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए और कहा कि विधानसभा स्पीकर उनके इस्तीफे स्वीकार नहीं कर रहे हैं। बागी विधायकों ने ये भी आरोप लगाया है कि सदस्यता रद्द करने की धमकी देकर उन्हें सरकार का समर्थन करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। बता दें कि कल ही सुप्रीम कोर्ट ने स्पीकर केआर रमेश कुमार को 16 जुलाई तक इस्तीफों पर कोई फैसला नहीं लेने का आदेश दिया था।
10 बागी विधायक पहले ही पहुंच चुके हैं सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट 16 जुलाई को मामले में अगली सुनवाई करेगा और इन 5 बागी विधायकों की शिकायत पर भी तभी सुनवाई हो सकती है। बता दें कि इससे पहले 10 बागी विधायक 10 जुलाई को स्पीकर की शिकायत लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे और इस्तीफे स्वीकार न करने के स्पीकर के फैसले को "असंवैधानिक" बताया था। स्पीकर ने इस्तीफा देने वाले कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) के 16 में से 10 विधायकों का इस्तीफा रद्द कर दिया था।
लगातार सरकार बचाने की कोशिश में लगी है कांग्रेस
इससे पहले आज सुबह कांग्रेस-JD(S) गठबंधन को अपनी सरकार बचाने की हल्की से उम्मीद तब दिखी, जब बागी कांग्रेस विधायक एमटीबी नागराज ने रिपोर्टर्स को बताया कि डीके शिवकुमार और अन्य नेताओं ने उनसे इस्तीफा वापस लेने का अनुरोध किया है।
नागराज ने कहा, बाकी बागियों से बात करके फैसला लूंगा
नागराज ने कहा, "स्थिति ऐसी थी कि हमने इस्तीफा सौंपा। लेकिन अब डीके शिवकुमार और अन्य नेता आए और हमसे इस्तीफा वापस लेने का अनुरोध किया। मैं के सुधाकर राव से बात करूंगा और तब फैसला लूंगा कि क्या हो सकता है। आखिरकार मैंने कांग्रेस में दशकों गुजारे हैं।" शिवकुमार ने अपने बयान में कहा कि नागराज ने पार्टी को समर्थन देने का भरोसा दिया है और वो सब कुछ भूलकर आगे बढ़ चुके हैं।
बहुमत साबित करने को तैयार हैं मुख्यमंत्री कुमारस्वामी
इससे पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी विधानसभा में बहुमत साबित करने को तैयार होने की बात कह चुके हैं और उन्होंने स्पीकर से विश्वास मत की तारीख तय करने को कहा है। विधानसभा में बोलते हुए उन्होंने कहा था, "मेरे लिए बिना बहुमत साबित किए जारी रखना उचित नहीं होगा। मैं ऐसा नहीं हूं कि जो मेरी सरकार के पास बहुमत की कमी होने के बावजूद भी अपने पद से चिपका रहूं।"
अगर 11 बागियों का इस्तीफा हुआ स्वीकार तो भाजपा बना सकती है सरकार
अगर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद स्पीकर कांग्रेस-JD(S) के सभी 16 बागी विधायकों का इस्तीफा स्वीकार कर लेते हैं, तो कुमारस्वामी बहुमत साबित नहीं कर पाएंगे और उनकी सरकार गिर जाएगी। ऐसे में 224 सदस्यों की कर्नाटक विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा गिर जाएगा और 105 सीटों वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार बना सकती है। इसके लिए कम से कम 11 बागियों का इस्तीफा स्वीकार होने की जरूरत है।