तेलंगाना: चुनाव से पहले विधायक समेत 12 सदस्यों ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी से इस्तीफा दिया
तेलंगाना में विधानसभा चुनाव 2023 से पहले कांग्रेस में अंदरूनी कलह सामने आने लगी है। नवगठित प्रदेश कांग्रेस कमेटी से सोमवार को विधायक सिथाक्का समेत 12 लोगों ने इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि कमेटी में वरिष्ठ नेताओं की जगह दूसरी पार्टी से हाल में शामिल हुए सदस्यों को तवज्जो देने से कलह शुरू हुई है। सदस्यों ने अपना इस्तीफा कांग्रेस के तेलंगाना प्रभारी मन्निक्कम टैगोर के जरिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सौंपा है।
पद पाने वाले नेता तेलगू देशम पार्टी से कांग्रेस में हुए थे शामिल
पत्र में तेलंगाना से कांग्रेस सांसद उत्तम कुमार रेड्डी ने आरोप लगाया कि कमेटी में पद पाने वाले 50 प्रतिशत नेता हाल ही में चंद्रबाबू नायडू की तेलगू देशम पार्टी (TDP) से कांग्रेस में आए थे। उन्होंने कहा कि पार्टी के इस कदम से सालों से काम करने वाले नेता आहत हुए हैं। नेताओं ने पत्र में लिखा कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव प्रदेश में तानाशाही चला रहे हैं। उनको सत्ता से हटाने के लिए कड़े संघर्ष की जरूरत है।