Page Loader
ईस्टर पर आप पहन सकती हैं ये 5 सुंदर आउटफिट, सभी करेंगे आपकी तारीफ 

ईस्टर पर आप पहन सकती हैं ये 5 सुंदर आउटफिट, सभी करेंगे आपकी तारीफ 

लेखन सयाली
Apr 14, 2025
06:59 pm

क्या है खबर?

ईसाइयों के लिए वसंत की शुरुआत एक खास पर्व से होती है, जिसे ईस्टर कहा जाता है। इसे सूली पर चढ़ाए जाने के 3 दिन बाद यीशु मसीह के पुनर्जन्म की खुशी में मनाया जाता है। इस साल यह त्योहार 20 अप्रैल को मनाया जाने वाला है। इस दिन सभी महिलाएं सुंदर-सुंदर कपड़ों में तैयार होती हैं और चॉकलेट के अंडों को सजाकर छुपाती हैं। अगर आप इस दिन सबसे खास दिखना चाहती हैं तो ये 5 आउटफिट पहनें।

#1

पेस्टल रंग की ड्रेस

ईस्टर एक ऐसा पर्व है, जिसका सार ही पेस्टल रंगों से व्यक्त होता है। आप इस दिन सबसे सुंदर दिखने के लिए पेस्टल रंगों वाली ट्रेंडी ड्रेस पहन सकती हैं। बेबी पिंक, बटर गुलाबी, आसमानी नीला, सेज हरा और लैवेंडर जैसे रंगों वाली ड्रेस आप पर खूब जचेंगी। आपको इस दिन ऐसी ड्रेस चुननी चाहिए जो नीचे से घेर वाली हों और ऊपर से हिस्से से टाइट हों। इसके साथ एक टोट बैग टांगें और उसमें रंग-बिरंगे अंडे रख लें।

#2

सैटिन स्कर्ट और कोर्सेट टॉप

इस दिनों कोर्सेट टॉप बेहद चलन में आ रहे हैं, जिन्हें ईस्टर के दिन पहनना एक अच्छा निर्णय हो सकता है। इस तरह के टॉप शरीर पर कसे हुए होते हैं और इन्हें पहनकर कमर बेहद पतली लगती है। आपको सफेद, गुलाबी या पीले जैसे हल्के रंगों वाला कोर्सेट टॉप पहनना चाहिए। इसके नीचे हल्के रंगों वाली सैटिन स्कर्ट स्टाइल करें, जिसकी लंबाई घुटनों से नीचे तक हो। बालों को आधा क्लच करें और उसमें बो वाली चिमटी लगा लें।

#3

फूलों वाले प्रिंट वाली मिडी

ईस्टर वसंत के आगमन का संकेत होता है, इसीलिए इस दिन फूलों का खास महत्त्व होता है। आप अपने कपड़ों में फूलों वाले प्रिंट को शामिल करके सुंदर नजर आ सकती हैं। फूलों वाले प्रिंट वाली लंबी मिडी पहनें, जो आपके पसंद के डिजाइन वाली हो। एक एलेगेंट लुक पाने के लिए अपने बालों में बो वाली चिमटी लगाएं, गले में छोटे आकार का पेंडेंट पहनें और छोटी इयररिंग भी स्टाइल कर लें। तस्वीर लेते समय हाथों में फूल पकड़ें।

#4

बो वाला टॉप या ड्रेस

इन दिनों हर महिला को बो डिजाइन वाले कपड़े बेहद पसंद आ रहे हैं। अगर आप बाजार में देखें तो आपको बो वाली ड्रेस, टॉप, पैंट, जींस और यहां तक की जेवर भी नजर आ जाएंगे। ईस्टर पर इन कपड़ों का चयन करना सही रहेगा, क्योंकि ये भी इसके सार को दर्शा सकेंगे। आप बो वाले टॉप के साथ पेस्टल रंग वाली पैंट पहन सकती हैं या बो के डिजाइन वाली ड्रेस भी चुन सकती हैं।

#5

पेप्लम टॉप और शॉर्ट्स

अगर आप ईस्टर के दिन थोड़ा कैजुअल लुक पाना चाह रही हैं तो आप पेप्लम टॉप के साथ डेनिम शॉर्ट्स पहन सकती हैं। पेप्लम टॉप एक ऐसा टॉप होता है जिसमें नीचे की तरफ, कमर के पास, एक फ्रिल या फ्लेयर लगा होता है। इसे पहनकर आप बिलकुल किसी राजकुमारी जैसा महसूस करेंगी और आपको गर्मी भी महसूस नहीं होगी। आउटफिट की शोभा बढ़ाने के लिए इसके साथ पश्चिमी जेवर पहनें और स्नीकर्स स्टाइल करें।