वैलेंटाइन डे: देश-दुनिया की इन रोमांटिक जगहों पर जाकर मनाएं ये खास दिन
वैलेंटाइन वीक का आगाज हो चुका है। ऐसे में अगर आप इस वीक अपना प्यार और गहरा करना चाहते हैं और अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जाना चाहते हैं तो आपके लिए विकल्पों की कोई कमी नहीं है। देश-दुनिया की कई जगहें इतनी रोमांटिक हैं कि यहां आप अपने पार्टनर के साथ खास महसूस कर सकते हैं और कुछ खुशनुमा पल एक साथ बिता सकते हैं। चलिए ऐसी ही कुछ रोमांटिक जगहों के बारे में जानते हैं।
वेनिस, इटली
वैसे तो इटली अपने आप में काफी रोमांटिक देश है, लेकिन यहां की वेनिस सिटी की बात बेहद निराली है। 100 आइलैंड मिलाकर बनाए गए इस शहर की रूमानियत इसे कपल्स के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन बनाती है। सबसे खास बात तो यह है कि यहां सडकें नहीं हैं और कहीं आने-जाने के लिए आपको नाव का सहारा लेना पड़ता है। इस शहर के साथ-साथ आसपास की जगहों पर भी घूमने के लिए काफी कुछ है।
ऊटी, तमिलनाडु
तमिलनाडु में घूमने-फिरने की कई रोमांटिक और खूबसूरत जगहें हैं। इन्ही में से एक है खूबसूरत और हरी-भरी पहाड़ियों से घिरा हुआ ऊटी, जो किसी जन्नत से कम नहीं है। ऊटी बहुत ही प्रसिद्ध हिल स्टेशन है जहां कई बॉलीवुड फिल्मों को फिल्माया गया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि चारों तरफ सुंदर पहाड़ियों से घिरे होने की वजह से इसे 'पहाड़ों की रानी' के नाम से भी जाना जाता है। यहां रोमांस का मजा ही अलग है।
मायकोनोस, ग्रीस
यह जगह कई कपल्स की पसंदीदा होती है और ग्रीस के एजियन समुद्र के तट पर मौजूद इस आइलैंड को इसके मौसम की वजह से काफी पसंद किया जाता है। यहां के समुद्र तट और वैंलेटाइन वाले दिन होने वाली पार्टीज कपल्स के बीच काफी फेमस हैं। खुले आकाश के नीचे रातभर चलने वाली डांस पार्टी के बीच आप अपने पार्टनर के साथ जिंदगी के सबसे बेहतरीन पल गुजार कर उन लम्हों को अपनी यादों में बसा सकते हैं।
कुर्ग, कर्नाटक
भले ही पूरी दुनिया में घूमने की कई जगहें क्यों न हो, लेकिन भारत की बात ही अलग है। इसी कारण हर साल हजारों पर्यटक यहां अपने आप खिंचे चले आते हैं। दक्षिण भारत का कुर्ग भी इन्ही जगहों में से एक है जहां दुनियाभर के पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। कुर्ग के कण-कण में रोमांस भरा हुआ है। अपनी अद्भुत खूबसूरती की वजह से ही इसे 'दक्षिण भारत का स्कॉटलैंड' कहा जाता है।
बिग सुर, कैलिफोर्निया
कैलिफोर्निया के सेंट्रल कोस्ट में बसी यह जगह आपको अपने पार्टनर के और करीब आने में मदद करेगी। दक्षिण में सांता लूसिया माउंटेन्स और पश्चिम में प्रशांत महासागर से घिरी इस जगह पर कपल्स अपनी जिंदगी के उन खूबसूरत पलों को जीते है जो शायद तनाव के कारण कहीं खो गए हैं। इसके अलावा अगर आप दोनों को एडवेंचर पसंद है तो आपको यहां जरूर आना चाहिए। यहां आपके लिए हाइकिंग से लेकर कैंपिंग तक के विकल्प मौजूद हैं।