आपके व्यक्तित्व की झलक देते हैं आपके फुटवियर्स, जानिए कैसे
क्या है खबर?
क्या आप इस बात से वाकिफ हैं कि किसी से बात किए बिना भी आप उसके व्यक्तित्व के बारे में जान सकते हैं?
दरअसल, लोगों के व्यक्तित्व का पता उनकी पसंद के फुटवियर्स और उन्हें कैरी करने के स्टाइल से पता चल सकता है।
वैसे तो आपके पास कई तरह के फुटवियर्स हो सकते हैं, लेकिन आप इन्हें अवसर के हिसाब से किस तरह कैरी करती हैं, यही आपके व्यक्तित्व को दर्शाता है। आइए इसके बारे में और जानते हैं।
#1
फ्लिप फ्लॉप्स
फ्लिप फ्लॉप आरामदायक फुटवियर होते हैं, लेकिन हर जगह इन्हें पहनना अच्छा नहीं लगता क्योंकि ये बहुत ज्यादा फैशनेबल लुक नहीं देते।
अगर आप भी किसी भी अवसर पर और किसी भी ड्रेस के साथ इन्हें पहनते हैं तो इसका मतलब साफ है कि आप काफी आराम पसंद, बिंदास और कूल व्यक्तित्व के हैं और आपके लिए ड्रेसिंग सेंस ज्यादा मायने नहीं रखता है। इसके अलावा ये आपके विनम्र स्वभाव को भी दर्शाते हैं।
#2
हाई हील्स
अगर कोई महिला हाई हील्स पहनना पसंद करती हैं तो समझ जाइए कि वह स्वभाव से आत्मविश्वासी है और जीवन की चुनौतियों से घबराती नहीं है।
भले ही महिलाएं हाई हील्स को पार्टी में कैरी करें या फिर किसी और जगह पर, ये ध्यान आकर्षित करती हैं। हाई-हील्स पहनना पसंद करने वाली महिलाएं स्थिति पर नियंत्रण रखने वाली होती हैं।
इसके अलावा हाई हील्स पहनने वाली महिलाएं चीजों की परख बहुत ही स्पष्ट रूप से करती हैं।
#3
फॉर्मल जूते और फ्लैशी फुटवियर्स
ज्यादातर अवसरों पर अगर आप फॉर्मल जूते पहनना पसंद करते है तो आप नए प्रयोगों से बचते हैं और आप संतुलित जीवन में यकीन रखते हैं। इसके साथ ही आप समय की कीमत पहचानते हैं।
इसके अलावा फ्लैशी फुटवियर्स बहुत ज्यादा आकर्षित लुक देते हैं, यही वजह है कि एक शर्मीला और अंतर्मुखी व्यक्ति इन्हें पहनना पसंद नहीं करता है। अगर आप ऐसे फुटवियर्स पहनना पसंद करते हैं तो आप एक्सट्रोवर्टेड यानी बहुर्मुखी स्वभाव के हैं।
#4
स्नीकर्स और स्पोर्ट्स शूज
अगर आप स्नीकर्स पहनने के शौकीन हैं तो इसका मतलब है कि आप लेटेस्ट ट्रेंड को फॉलो करते हैं और खुद को भीड़ से अलग दिखाना चाहते है। आप कोई भी एक्सपेरिमेंट करने से कतराते नहीं है।
लेकिन अगर आप स्पोर्ट शूज पहनना पसंद करते हैं तो इसका मतलब आप काफी परिश्रमी हैं और खाली नहीं बैठ सकते हैं। हमेशा कुछ नया करना आपकी आदत में शुमार है और आप खुशनुमा मिजाज के हैं।