LOADING...
रक्षाबंधन के दिन पहनें ये 5 शानदार आउटफिट, भाई भी करेंगे जमकर तारीफ

रक्षाबंधन के दिन पहनें ये 5 शानदार आउटफिट, भाई भी करेंगे जमकर तारीफ

लेखन सयाली
Jul 27, 2025
07:01 pm

क्या है खबर?

9 अगस्त को वह त्योहार मनाया जाएगा, जिसका सभी भाई-बहन सालभर इंतजार करते हैं। हम बात कर रहे हैं रक्षाबंधन की, जो भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है। मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भाइयों की कलाई पर राखी का पवित्र धागा बांधने से उनकी आयु लंबी होती है और वे हमेशा स्वस्थ रहते हैं। यह पर्व सभी बहनों के लिए सजने-संवरने का अच्छा मौका होता है। आज के फैशन टिप्स में हम आपको रक्षाबंधन के लिए 5 आउटफिट बताएंगे।

#1

शार्ट कुर्ती और जींस

इन दिनों पारंपरिक परिधान के रूप में शार्ट कुर्ती हर महिला का पसंदीदा बना हुआ है। आप रक्षाबंधन के मौके पर बैकलेस शार्ट कुर्ती पहन सकती हैं, जिसके पिछले हिस्से में डोरियां लगी हों। इसके अलावा, आज कल महिलाएं कोर्सेट वाली शार्ट कुर्तियां भी खूब पसंद कर रही हैं, जो कमर को कसने का काम करती हैं। आप अपनी पसंद की प्रिंटेड शार्ट कुर्ती को डेनिम जींस के साथ पेयर करके सबसे सुंदर नजर आएंगी।

#2

पेंसिल स्कर्ट और ब्लॉउज

अगर आपको इस रक्षाबंधन पर पूरी तरह पारंपरिक कपड़े पहनने का मन नहीं है तो यह विकल्प आपके लिए ही है। आप पारंपरिक या बोहो प्रिंट वाली पेंसिल स्कर्ट चुन सकती हैं, जिसके एक तरफ छोटा-सा स्लिट हो। इसके साथ स्लीवलेस ब्लॉउज स्टाइल करें, जिसपर कोई सुंदर-सा डिजाइन बना हो। इस तरह के लुक के साथ बड़े झुमके और चोकर वाला हार शानदार लगेगा। पैरों में हील वाली सैंडल या फिर कोल्हापुरी चप्पल स्टाइल करें।

#3

कुर्ती और लहंगा स्कर्ट

त्योहारों पर लहंगा तो सभी महिलाएं पहनती हैं, लेकिन आपको अलग दिखने के लिए कुछ हटके पहनना चाहिए। इसके लिए आप अपने लहंगे की स्कर्ट को अलग तरह से स्टाइल कर सकती हैं। इससे आपका लहंगा दोबारा इस्तेमाल भी हो जाएगा और सभी को लगेगा की वह नया है। लहंगे की स्कर्ट के ऊपर कोई सुंदर कढ़ाई वाली कुर्ती पहन लें। अगर कुर्ती पेप्लम, अंगरखा या शर्ट स्टाइल की होगी तो लुक और भी शानदार लगेगा।

#4

बनारसी साड़ी

जो महिलाएं शादीशुदा हैं या जिनकी सगाई हो चुकी है वे रक्षाबंधन पर बनारसी साड़ी पहन सकती हैं। ये वाराणसी की पारंपरिक साड़ियां होती हैं, जो सिल्क के कपड़े से बनाई जाती हैं। इस तरह की साड़ी पर मोटा डिजाइनर बॉर्डर होता है और यह बिलकुल शाही लुक प्रदान करती है। बनारसी साड़ी त्योहार के सार को भी व्यक्त करेगी, क्योंकि यह पूरी तरह से पारंपरिक लुक दे सकती है।

#5

मैक्सी ड्रेस

रक्षाबंधन पर पारंपरिक कपड़े पहनना जरूरी नहीं होता। आप इस खास मौके पर पश्चिमी परिधानों का चुनाव भी कर सकती हैं। इसके लिए एक सुंदर-सी मैक्सी ड्रेस चुनना सबसे सही रहेगा। मैक्सी ड्रेस की लंबाई घुटनों से नीचे तक होती है और ये कई अलग-अलग डिजाइन में उपलब्ध रहती हैं। इसे पहनकर आप आसानी से मौज-मस्ती कर सकेंगी और काम-काज करने में भी परेशानी महसूस नहीं होगी। साथ ही आप बेहद स्टाइलिश भी दिखेंगी।