पालतू कुत्ते से आ रही दुर्गंध को दूर करने के लिए अपनाएं ये असरदार तरीके
घर में पालतू कुत्ता हो तो इससे सभी घरवालों का मन लगा रहता है, लेकिन जब उसी पालतू से दुर्गंध आने लगे तो हर कोई इससे दूर भागने लगता है। पालतू कुत्ते से दुर्गंध आने का मुख्य कारण इसकी साफ-सफाई पर नियमित ध्यान न देना हो सकता है। खैर वजह चाहें जो भी हो, अगर आपके पालतू कुत्ते में से दुर्गंध आए तो आप इन असरदार तरीकों को अपनाकर इससे छुटकारा पा सकते हैं।
लैवेंडर तेल का करें इस्तेमाल
जब कभी आपको लगे कि आपके पालतू कुत्ते से काफी दुर्गंध आ रही है तो इसे दूर करने के लिए आप लैवेंडर एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए अपने कुत्ते को नहलाने से पहले उसके नहाने वाले पानी में लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की तीन-चार बूंदे मिला लें और इस पानी से उसे नहलाएं। इससे कुत्ते से दुर्गंध नहीं आएगी। इसके अलावा आप मार्केट से मिलने वाले लैवेंडर स्प्रे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
बेकिंग सोडा का करें छिड़काव
अगर आपके घर में पालतू जानवर हैं तो यकीनन आपको घर की कुछ चीजों जैसे कि सोफा आदि से अजीब गंध जरूर आती होगी। इससे राहत के लिए बेकिंग सोडा को सोफे पर छिड़ककर 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर इसे साफ कर दें। आप चाहें तो इस उपाय का इस्तेमाल अपने गद्दों से आने वाली महक को दूर करने के लिए भी कर सकते हैं। यकीन मानिए बेकिंग सोडा आपकी इस समस्या को छूमंतर कर देगा।
नींबू, संतरे और चीनी से बनाएं मिश्रण
जब भी आपके पालतू कुत्ते से अजीब सी गंध आने लगे तो इसे दूर के लिए आप नींबू, संतरा और चीनी का मिश्रण बना सकते हैं। इसके लिए एक कटोरे में चीन और नींबू और संतरे का रस मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें और इसे एक स्प्रे बोतल में डाल लें। इसके बाद पालतू जानवर के बैठने वाली जगह समेत घर के सभी हिस्सों पर इसका छिड़काव करें। यकीनन इससे आपका घर महकने लगेगा।
सिरका आएगा काम
पालतू कुत्ते से आ रही दुर्गंध को दूर करने के लिए आप सिरके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक कटोरे में एक से दो चम्मच सिरका और बेकिंग सोडा मिलाएं और इसे स्प्रे बोतल में भर लें। अब इस स्प्रे से कुत्ते के कपड़ों, फर्नीचर और उसके रहने वाली जगह पर स्प्रे कर दें। ये नेचुरल एयर-फ्रेशनर यकीनन दुर्गंध को दूर कर देगा।