
रोजाना ठंडे पानी से धोएं चेहरा, मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे
क्या है खबर?
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि किसी भी व्यक्ति की खूबसूरती का अंदाजा चेहरे से लगाया जाता है।
इसी वजह से लोग उसे निखारने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन हमेशा त्वचा का ख्याल रखने के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना जरूरी नहीं है।
ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खें भी आपके काम आ सकते हैं जैसे ठंडे पानी से नियमित रूप से चेहरे को धोना। आइए आपको बताते हैं क्यों।
#1
चेहरे को करें रिफ्रेश
नियमित तौर पर चेहरे को ठंडे पानी से धोने से उसकी त्वचा रिफ्रेश को करने में काफी मदद कर सकता है।
इससे हमारा मतलब यह है कि थोड़ा सा ठंडा पानी आपकी त्वचा को फिर से जीवंत कर सकता है और आपको अधिक ऊर्जावान महसूस करवा सकता है, क्योंकि ठंडे पानी से चेहरे को धोने से त्वचा पर ब्लड सर्कुलेशन का प्रवाह बढ़ जाता है जिसकी वजह से त्वचा खिली-खिली नजर आने लगती है।
#2
चेहरे पर आता है निखार
अगर आप चाहते हैं कि आपका चेहरा हमेशा निखरा हुआ दिखाई दें तो इसके लिए आपको नियमित तौर पर चेहरे को ठंडे पानी से धोना सुनिश्चित करना होगा।
इसके लिए सुबह का समय एकदम सही है क्योंकि सुबह के समय चेहरे के रोम छिद्र खुले होते हैं जिसकी वजह से चेहरे पर पूरी तरह से पानी का प्रभाव पड़ता है और चेहरे का निखार उभरकर सामने आता है। इसलिए रोजाना सुबह इस स्किन केयर घरेलू तरीके को जरूर अपनाएं।
#3
एजिंग प्रभाव को करें कम
अगर आपको लगता है कि समय से पहले ही आपका चेहरा एजिंग प्रभावों से घिरता जा रहा है तो ऐसे में आपको नियमित तौर पर अपने चेहरे को ठंडे पानी से धोना सुनिश्चित करें, क्योंकि इससे त्वचा में कसाव आता है।
साफ शब्दों में कहे तो यह घरेलू तरीका त्वचा को ढीला करने से बचाता है। इसके अलावा यह त्वचा पर नजर आ रहे पिगमेंटेशन और झुर्रियों के असर को कम करने में भी मदद करता है।
#4
चेहरे की सूजन होती है कम
बहुत से लोगों के साथ ऐसा होता है कि जब वे सुबह के समय उठते हैं तब उनके चेहरे पर हल्की सूजन होती है, जिससे चेहरा मोटा नजर आता है।
ऐसे में रोजाना सुबह उठकर सबसे पहले ठंडे पानी से चेहरे को धो लेना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि ऐसा करने से चेहरे की सूजन कम हो जाती है और चेहरा अपने वास्तविक रूप में नजर आता है।