
चनिया चोली को रोजमर्रा में पहनना चाहती हैं? ये तरीके आएंगे आपके काम
क्या है खबर?
चनीया चोली एक पारंपरिक भारतीय परिधान है, जिसे आमतौर पर त्योहारों और विशेष मौकों पर पहना जाता है। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि इसे रोजमर्रा के कपड़ों में के साथ मिलाकर भी पहना जा सकता है। आज के फैशन टिप्स में हम आपको 4 तरीके बताएंगे, जिनकी मदद से आप चनिया चोली को रोजाना भी पहन पाएंगी। इन तरीकों को अपनाकर आपको एक आरामदायक लुक मिलेगा, जो मॉडर्न और पारंपरिक लुक का मिल होगा।
#1
चोली को जींस के साथ स्टाइल करें
चोली पारंपरिक डिजाइन वाला ब्लाउज होता है, जिसे आप रोजाना भी स्टाइल कर सकती हैं। इसे डेनिम जींस के साथ पहनना बढ़िया निर्णय होगा, जिससे एक आधुनिक लुक मिल जाएगा। आप बेल बॉटम और वाइड लेग जींस के साथ चोली पहनकर बढ़िया लगेंगी। इसे आप अपने कॉलेज या ऑफिस के पारंपरिक समारोहों में पहन सकती हैं। इससे सभी का ध्यान आपकी ओर खिंचेगा और सभी आपकी तारीफ करेंगे। आप इस आउटफिट के साथ बड़ी झुमकी और कड़े पहन सकती हैं।
#2
चनिया के साथ कुर्ती पहनें
चनिया पारंपरिक स्कर्ट होती है, जो गुजरात में बहुत मशहूर है। इस कपड़े के साथ अगर आप चोली नहीं पहनना चाहती हैं तो कुर्ती पेयर कर लें। इस लंबी स्कर्ट के साथ लंबी कुर्ती ही पेयर करें, ताकि वह चनिया को थोड़ा ढक सके। यह आउटफिट आपको कॉलेज के इवेंट में पहनकर जाना चाहिए, जिससे आप सबसे अलग दिखेंगी। इसके अलावा आप इसे त्योहारों और पूजा पर भी पहन सकती हैं।
#3
चोली के साथ मिनी स्कर्ट पेयर करें
चोली के साथ डेनिम स्कर्ट पेयर करना भी बहुत अच्छा निर्णय हो सकता है। आपको पारंपरिक लुक के लिए प्रिंटेड डेनिम स्कर्ट पहननी चाहिए। वहीं, आधुनिक लुक पाना चाह रही हैं तो डेनिम मिनी स्कर्ट पहन लें। इस लुक के साथ घुटनों तक की लंबाई वाले बूट पहन लें और ऑक्सीडाइज्ड जेवर स्टाइल करें। साथ ही इस आउटफिट पर पारंपरिक सजावट वाला टोट बैग कैरी करना बढ़िया रहेगा, जो इस लुक को पूरा करेगा।
#4
टैंक टॉप के साथ शानदार लगेगा चनिया
रोजमर्रा वाले लुक के लिए चनिया के साथ जो टॉप सबसे ज्यादा अच्छा लगता है वह है टैंक टॉप। यह बिना बाजु वाला टॉप होता है, जिसके ऊपर आप शर्ट भी पेयर कर सकती हैं। आप काले रंग के टैंक टॉप के साथ बोहो लुक वाला चनिया पहन सकती हैं। इसके अलावा आप अन्य रंगों वाले टैंक टॉप भी चुन सकती हैं। इस लुक के साथ बालों को खुला रखें और ऑक्सीडाइज्ड जेवर पहनकर लुक को पूरा करें।