LOADING...
अनन्या पांडे जैसा स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं? अपनाएं उनके ये फैशन टिप्स

अनन्या पांडे जैसा स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं? अपनाएं उनके ये फैशन टिप्स

लेखन सयाली
Jul 27, 2025
01:19 pm

क्या है खबर?

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं अनन्या पांडे नए दौर की सबसे मशहूर अदाकारा हैं। उन्होंने अपनी प्रतिभा से धीरे-धीरे लोगों के दिलों में जगह बनाई और अब सबकी चहीती बन गईं। अनन्या की खूबसूरती देखते ही बनती हैं और उनका स्टाइल तो लाखों महिलाओं को प्रेरित करता है। खास तौर से Gen-Z को उनका फैशन पसंद आता है। आज के फैशन टिप्स में जानिए आप अनन्या जैसा स्टाइलिश लुक कैसे पा सकती हैं।

#1

एलेगेंट लहंगे

अनन्या अपनी फिल्मों और अन्य कार्यक्रमों में कई खूबसूरत लहंगों में नजर आ चुकी हैं। उन्हें मॉडर्न और पश्चिमी स्पर्श वाले पारंपरिक लहंगे पहनना पसंद है। आम तौर पर अनन्या V-नेकलाइन और छोटी चोली वाले ब्लाउज सिलवाती हैं और उन्हें स्लीवलेस ही रखती हैं। वह सफेद, आइवरी, बैंगनी, जुगनू और गुलाबी जैसे जीवंत रंगों वाले लहंगे चुनती हैं। अनन्या लहंगों के दुपट्टों को अलग-अलग अंदाज में लपेटती हैं और लुक को पूरा करने के लिए पारंपरिक जेवर स्टाइल करती हैं।

#2

आरामदायक कुर्तियां

अनन्या को कुर्तियां पहनना भी अच्छा लगता है, जिनमें वह बेहद आरामदायक महसूस करती हैं। वह कई बार लखनऊ की मशहूर चिकनकारी कुर्तियों में दिखाई दे चुकी हैं, जिन्हें वह प्लाजो के साथ पेयर करती हैं। अनन्या ने अपनी फिल्म केसरी 2 के प्रमोशन के दौरान एक नीली बैकलेस शार्ट कुर्ती पहनी थी, जो सभी भारतीय महिलाओं की पसंद बन गई है। अनन्या ज्यादातर ढीली और आरामदायक कुर्तियों में नजर आती हैं और उन्हें झुमकों के साथ स्टाइल करती हैं।

#3

मॉडर्न साड़ियां

अनन्या के लंबे और फिट शरीर पर साड़ियां ऐसे सजती हैं, मानो वह कोई गुड़िया हों। उनके साड़ी लुक इतने शानदार होते हैं कि महिलाएं उन्हें दोहराने की कोशिश जरूर करती हैं। अनन्या साड़ियों के साथ ज्यादातर ट्यूब, हॉटर नेक, V-नेक या स्वीटहार्ट नेकलाइन वाले ब्लाउज पहनती हैं। वह विभिन्न अवसरों पर अलग-अलग रंगों, फैब्रिक, प्रिंट और कढ़ाई वाली साड़ियां पहन चुकी हैं, जो मॉडर्न और पारंपरिक दोनों होती हैं।

#4

बॉडीकॉन ड्रेस

अगर पश्चिमी परिधानों की बात की जाए तो अनन्या को बॉडीकॉन ड्रेस पहनना सबसे ज्यादा अच्छा लगता है। इस तरह की ड्रेस शरीर से चिपकी हुई होती हैं, जिनमें फिगर अच्छी तरह नजर आता है। अनन्या ज्यादातर मिनी बॉडीकॉन ड्रेस में दिखाई देती हैं, जिनमें वह बेहद खूबसूरत लगती हैं। वह अलग-अलग नेकलाइन और स्टाइल वाली ड्रेस पहनती हैं और मिनिमल से लेकर चमकदार तक, हर तरह की डिजाइन अपनाती हैं।

#5

शाही गाउन

शाही लुक वाले गाउन भी अनन्या के फैशन का हिस्सा रहते हैं, जो ज्यादातर पश्चिमी डिजाइन वाले होते हैं। अभिनेत्री उन्हें रेड कारपेट या बड़े कार्यक्रमों में पहनना पसंद करती हैं। अनन्या को ज्यादातर शरीर से चिपके हुए गाउन अच्छे लगते हैं, जिनमें उनका फिगर अच्छी तरह नजर आ सके। साथ ही वह अलग डिजाइन वाले गाउन पहनने से भी पीछे नहीं हटती हैं। उनके फैशन लुक्स आपके संपूर्ण लुक को भी शानदार बना सकते हैं।