इन टिप्स को अपनाकर रक्षाबंधन पर अपने लुक को बनाएं स्टाइलिश
भाई-बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन अपने आगाज पर है। इस दिन बहनें अपने भाई को स्पेशल फील कराने के साथ-साथ खुद के लुक को भी ज्यादा से ज्यादा स्टाइलिश बनाने की सोचती हैं। लेकिन हर बार कुछ नया क्या करें इसी उलझन में फंस जाती हैं। अगर भी इसी सूची में शामिल हैं तो कुछ असरदार फैशन टिप्स को आजमाकर आप अपने लुक को न सिर्फ स्टाइलिश बल्कि खास भी बना सकती हैं। चलिए उन फैशन टिप्स पर गौर फरमाएं।
डार्क रंग के आउटफिट के साथ इस तरह के एसेसरीज और मेकअप को चुनें
रक्षाबंधन पर अपने आउटिफ के रंग को डार्क रखें जैसे कि रॉयल ब्लू, डार्क मरून, रेड, पेरट ग्रीन, फुशिया पिंक आदि रंग इस समय में काफी ट्रेंड में हैं। इस रंग की साड़ी, सूट या लंहगा आप पर काफी फबेगा। अगर आप साड़ी या लहंगा पहनने वाली हैं को उनके साथ आप पर झुमकी इयरिंग्स और हल्का मेकअप पूरी तरह मुफीद लगेगा। वहीं सूट पहन रही हैं तो ऑक्सीफाइड इयरिंग्स और सटल मेकअप यूनिक लुक देगा।
शादी के जोड़े को यूनिक तरीके से करें कैरी
अगर आप शादीशुदा हैं तो आप अपने शादी के जोड़े को भी इस मौके पर स्मार्टली इस्तेमाल कर सकती हैं। जैसे आप अपने लहंगे के ब्लाउज को आप कंट्रास्ट कलर वाली प्लेन जॉर्जेट या शिफॉन साड़ी के साथ पहन सकती हैं। इसी के साथ एसेसरीज के लिहाज से आप अपने शादी वाले इयरिंग्स पहन सकती हैं और मेकअप के तौर पर विंग आइलाइनर के साथ आउटफिट की मैचिंग लिपस्टिक लगा सकती हैं।
स्टाइलिश एथनिक लुक के लिए ये स्टाइल करें कॉपी
अगर आप रक्षाबंधन पर स्टाइलिश एथनिक लुक चाहती हैं तो प्लेन धोती पैंट्स के साथ प्रिंटेड क्रॉप टॉप और प्लेन जैकेट को टिमअप करके पहन सकती हैं। ये आपको शानकार लुक देगा। आप चाहे तो कुर्ता और धोती भी पहन सकती हैं। वहीं इस तरह की आउटफिट के साथ सटल मेकअप काफी जचेगा और एसेसरीज के तौर पर आप बड़े-बड़े झुमके के साथ एक क्लासिक वॉच या सिर्फ रस्टिक सिल्वर नेकपीस कैरी कर सकती हैं।
क्लासी और वेस्टर्न लुक के लिए फैशन टिप्स
अगर आप रक्षाबंधन पर क्लासी लुक रखना चाहते हैं तो आप सफेद चिकनकारी सूट के साथ सिल्वर ज्वैलरी कैरी कर सकती हैं। लेकिन इस आउटफिट पर सटल मेकअप ही कैरी करें, क्योंकि इस पर यह काफी फबता है। इसके अतिरिक्त अगर आप वेस्टर्न और कॉम्फर्टेबल कैरी करना चाहती हैं तो कॉटन ड्रेस के साथ गले में सिल्वर चोकर नेकपीस पहन सकती हैं और मेकअप के तौर पर रेड लिपस्टिक लगा सकती हैं।