मोबाइल फोन पर भी हो सकते हैं कीटाणु, इस तरह करें साफ
मोबाइल फोन आज के समय में एक जरूरत बन गया है। ऐसे में हम पूरे दिन अपने फोन को कई बार छूते हैं जिस कारण अनजाने में हमारे हाथों पर मौजूद कीटाणु फोन की स्क्रीन पर आ जाते हैं फिर जब हम उस फोन को कान से लगाते हैं तो यह हमारे चेहरे पर। इसलिए फोन को समय-समय पर कीटाणुमुक्त और साफ करना बेहद जरूरी होता है। चलिए जानते हैं मोबाइल फोन को आसानी से साफ करने का तरीका।
सबसे पहले मोबाइल को किसी सूखे कपड़े से साफ करें
आमतौर पर लोग फोन को साफ करने के लिए हल्के गीले कपड़े का इस्तेमाल करते हैं, जो फोन को साफ करने का सही तरीका नहीं है। अगर आप फोन को सच में कीटाणुमुक्त करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने फोन के बैक कवर को हटा दें क्योंकि कवर और फोन के बीच काफी गैप होता है जहां गंदगी और कीटाणु रह जाते हैं। इसके बाद किसी साफ और सूखे कपड़े से फोन को पोंछे।
इसके बाद मोबाइल के लिए खुद से बनाएं क्लीनिंग सॉल्यूशन
जैसा कि हम जानते ही हैं कि फोन एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है इसलिए उसे साफ करने के लिए पानी का इस्तेमाल न करें। आप चाहें तो फोन को साफ करने के लिए एक क्लीनिंग सॉल्यूशन तैयार कर सकते हैं। बस इसके लिए आधा कप पानी में एक बूंद लिक्विड सोप डालकर मिलाएं। अब इस मिश्रण में एक माइक्रोफाइबर कपड़ा डुबोएं और अतिरिक्त पानी को अच्छे से निचोड़ लें। ध्यान रहें कि कपड़े में बिल्कुल भी पानी नहीं होना चाहिए।
मोबाइल की साफ-सफाई के बाद उसको सूखाना है जरूरी
अब माइक्रोफाइबर कपड़े से मोबाइल के कवर और फोन के हार्ड एरिया और गैर-चिकनी सतहों को रगड़ें। हालांकि, इसकी सफाई के दौरान ध्यान रखें कि मॉइश्चर फोन पोर्ट में बिल्कुल भी न जाए क्योंकि इससे फोन के खराब होने की संभावना बढ़ जाती है। इसके बाद जरूरी है कि फोन को दोबारा इस्तेमाल करने से पहले अच्छी तरह सुखाया जाए। इसलिए इसे 5-10 मिनट के लिए हवा में सूखने दें ताकि फोन में किसी तरह की नमी न रह जाए।
इस ट्रिक से भी किया जा सकता है मोबाइल साफ
इस तरीके के अलावा अगर आपके पास मेडिकेटेड वाइप्स हैं तो आप उसका इस्तेमाल करके भी अपने फोन को साफ और कीटाणुमुक्त कर सकते हैं, लेकिन इसका इस्तेमाल करने से पहले फोन को स्विच ऑफ कर देंl इसके बाद वाइप्स का इस्तेमाल करते हुए इस बात का ध्यान रखें कि वाइप्स में एल्कोहल युक्त सैनेटाइजर का ही इस्तेमाल करें क्योंकि आपको अपने मोबाइल को साफ ही नहीं करना बल्कि बैक्टीरिया फ्री भी बनाना है।